
दो मासूम बच्चों के साथ एेसा काम करने वाली थी महिला, देखकर लोगों के उड़ गए होश
नोएडा।पति से झगड़ा होने के बाद एक महिला मंगलवार काे अपने दो बच्चों के साथ यूपी के गाजियाबाद जा पहुंची।वह यहां अपने दो पांच आैर तीन साल के बच्चों के साथ एेसा काम करने वाली थी।जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए।कुछ लोगों ने महिला के अगले कदम को भांपते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर हटाया।साथ ही जीआरपी ने महिला के परिजनों को बुलाकर उसे समझा बुझाकर घर भेज दिया।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-बुलंदशहर का एक ऐसा गांव जहां हर घर से है एक सैनिक
इसलिए दो बच्चों को लेकर यहां पहुंची महिला
हार्इटेक सिटी नोएडा के सेक्टर-68 में रहने वाली एक महिला अपने 5 और 3 साल के दो बच्चों के साथ मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची और ट्रैक के किनारे जाकर खड़ी हो गई।महिला की हरकत देख मौके पर खड़े कुछ लोगों ने उसका इरादा भांप लिया।उन्होंने तुरंत महिला को पीछे हटाने का प्रयास किया।लेकिन उसने कहा कि वह अब जिंदा नहीं रहना चाहती।इसलिए अपने दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या करेगी।लोगों के कर्इ बार समझाने पर भी महिला ने किसी की बात नहीं मानी।
जीआरपी ने समझाया तो बतार्इ इसकी वजह
लोगों द्वारा महिला को समझाने के बावजूद भी उसके न मानने पर यात्रियों ने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस जीआरपी को दी।मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिसकर्मी महिला आैर उसके बच्चों को लेकर थाने पहुंचे।जहां उसे समझाने का प्रयास किया।साथ ही आत्महत्या करने की वजह जानी।इस पर महिला ने बतार्इ।वहीं जीआरपी अधिकारी ने बताया कि महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है।सुबह किसी बात को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।इससे परेशान होकर महिला बच्चों के साथ आत्महत्या करने स्टेशन पर पहुंची थी। वहीं पुलिस ने महिला के पति को फोन करके थाने बुलाया आैर समझाकर दोनों को घर भेज दिया।
Published on:
15 Aug 2018 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
