scriptहाथ पकड़कर कंपनी ने इंजीनियर युवती को आॅफिस से बाहर निकाला, वायरल हुआ वीडियो | multinational company terminate woman Engineer and pulled out of office noida | Patrika News
नोएडा

हाथ पकड़कर कंपनी ने इंजीनियर युवती को आॅफिस से बाहर निकाला, वायरल हुआ वीडियो

इंजीनियर युवती को बिना कोर्इ अल्टीमेटम दिए ही एक ही झटके में नौकरी से टर्मिनेट कर ऑफिस से जबरन निकाल दिया है

नोएडाAug 23, 2017 / 08:52 pm

Rajkumar

woman Engineer

नोएडा। शहर के सेक्टर 62 की एक मल्टीनेशनल कंपनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर युवती को बिना कोर्इ अल्टीमेटम दिए ही एक ही झटके में नौकरी से टर्मिनेट कर ऑफिस से जबरन निकाल दिया है। दरअसल जबरन निकाले जाने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस संबंध में युवती ने कोतवाली सेक्टर-58 थाने में कंपनी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। वहीं वीडियो देख देशभर से एमएनसी में कार्यरत हजारों युवाओं ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कमेंट किए हैं। नौकरी से निकाली गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सहानुभूति दिखाई है।

बिना किसी अल्टीमेटम में किया टर्मिनेट, कारण पूछने पर हाथ पकड़कर निकाला

नोएडा सेक्टर-62 स्थित मल्टीनेशनल कंपनी से टर्मिनेट की गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेरणा सिंह हैं। वह जुलाई 2015 से एक कंपनी में कार्यरत थीं। प्रेरणा सिंह ने बताया कि 9 अगस्त 2017 को कंपनी की एचआर ने मीटिंग के लिए बुलाया और कुछ देर बाद ही उन्हें टर्मिनेट किए जाने का लेटर दे दिया था। उन्होंने इसका कारण भी नहीं बताया। अचानक मिले टर्मिनेट लेटर मिलने से वह सदमें में आ गर्इ। अचानक मिले टर्मिनेट लेटर को वह अपना होश संभालने के लिए वॉशरूम में चलीं गईं। आरोप है कि कुछ ही देर बाद कंपनी में तैनात महिला गार्ड ने उन्हें जबरन वॉशरूम से बाहर निकाल दिया। गार्डों के हाथ पकड़ने पर प्ररेणा ने उनका विरोध किया, तो वह उसका हाथ पकड़कर सीढ़ी के रास्ते ऑफिस के बाहर निकालने लगी।

गार्डों की इस हरकत का प्ररेणा ने फेसबुक लाइव कर बनाया वीडियो

प्रेरणा ने एचआर आैर कंपनी अधिकारियों के आदेश पर महिला गार्डों द्वारा उन्हें जबरदस्ती बाहर निकाले जाने का अपने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए फेसबुक लाइव कर दिया। कुछ ही मिनटों में 1 मिनट 19 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हो गया। दो हफ्ते में ही यह वीडियो अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे 4400 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। वहीं हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पोस्ट पर कमेंट करते हुए सपोर्ट भी किया है।

इंजीनियर युवती को इस ग्रुप ने किया सपोर्ट

फेसबुक पर प्रेरणा सिंह लाइव नाम से वायरल हुए वीडियो और मैसेज को यूथ की आवाज जैसे एक ग्रुप ने भी सपोर्ट किया है। उन्होंने प्रेरणा को कंपनी के खिलाफ लड़ार्इ लड़ने आैर साथ देने का भरोसा दिलाया है। वहीं प्रेरणा सिंह ने कहा कि नौकरी से किसी को हटाया जाना कोई बड़ी बात नहीं है। मगर कंपनी ने जिस तरह से उन्हें हाथ पकड़कर निकाला यह किसी की भी गरिमा को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई नौकरी पाने के लिए नहीं बल्कि गरिमा पाने को लेकर है।

इस बीच आपको बता दें कि इस मामले पर पीड़िता जब थाने गई और कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहीं तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और मोबाइल भी छिन ले लिया। हालांकि पीड़िता के मुताबिक दो दिन बाद उनकी शिकायत तब दर्ज की गई बड़े अधिकारियों ने इस मामले पर हस्तक्षेप किया।

Hindi News / Noida / हाथ पकड़कर कंपनी ने इंजीनियर युवती को आॅफिस से बाहर निकाला, वायरल हुआ वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो