
नोएडा। अट्टा बाजार में आतिक्रमण को लेकर प्राधिकरण सख्त होता दिख रहा है। यहां जिन मकानों के सामने रेहड़ी पटरी वालों ने कब्जा जमा रखा है, उन मकान मालिकों को नोटिस जारी होने जा रहे हैं। ऐसे मकान मालिकों की एक सूची तैयार की जा चुकी है। दरअसल, अधिकांश मकान मालिक घर के सामने रेहड़ी पटरी लगाने के लिए पैसे वसूलते हैं। इससे सड़कों पर अतिक्रमण होता है। अब प्राधिकरण इन मकान मालिकों को नोटिस जारी करने जा रहा है। नोटिस से बचने के लिए वह अतिक्रमण कर्ताओं की शिकायत प्राधिकरण में कर सकते हैं। इसके बाद भी यदि अतिक्रमण कर्ता मनमानी कर्ता है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। नोटिस सेक्टर-27 स्थित इंदिरा बाजार व उससे जुड़े मकान मालिकों को जारी होंगे।
डीएससी रोड शहर की लाइफ लाइन है। यह रोड़ नोएडा दिल्ली बार्डर को सीधे ग्रेटर-नोएडा से जोड़ती है। यहां सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के नीचे अट्टा बाजार में लगने वाले रेहड़ी पटरी वालों से भीषण जाम लगता है। इससे निजात दिलाने के लिए हाल ही में प्राधिकरण ने यहां अभियान चलाकर रेहड़ी पटरी वालों को हटाया था। साथ ही यहां 30 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किए गए थे। बावजूद इसके इंदिरा बाजार के आसपास फैले रेहड़ी पटरी से भीषण जाम की समस्या हो रही है। पीक आवर में यहां वाहनों की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा भी नहीं रहती। लिहाजा प्राधिकरण यहां ऐसे मकान मालिकों को नोटिस जारी करने जा रहा है जिनके घर के नीचे या सामने रेहड़ी पटरी ने कब्जा जमा रखा है। वहीं इस नोटिस से बचने के लिए मकान मालिक प्राधिकरण में रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं। शिकायत नहीं करने के बाद भी यदि रेहड़ी पटरी वाले नहीं हटते तो मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
फिक्स होता है किराया
मकानों के सामने रेहड़ी लगाने वाले लोगों की मकान मालिकों के साथ सेटिंग होती है। दिन भर रेहड़ी लगाने के एक अच्छे दाम मकान मालिक को मिलते हैं। लिहाजा वह अपने घरों के सामने से इन्हें नहीं हटाते। लिहाजा प्राधिकरण इन सभी को नोटिस जारी करने जा रहा है। ताकि अट्टा बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके साथ ही यहा यातायात भी सूगम चल सके।
शहर की सड़कें जल्द होंगी अतिक्रम मुक्त
प्राधिकरण के एसीईओ आर.के मिश्रा ने बताया कि शहर की सड़कों पर लगी रेहड़ी पटरी के ट्रैफिक जाम जैसी शिकायतें आती थी। जिसके चलते शहर में अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रम मुक्त कराया जा रहा है। जल्द ही सड़कों से रेहड़ी पटरी हटा दी जाएंगी।
Published on:
27 Feb 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
