नोएडा

सावधान! नोएडा में बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले जरूर देखें ट्रैफिक प्लान

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान अपडेट किया है। किसी को दिक्कत होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।

2 min read
Oct 22, 2023

अगर आप नोएडा में रहते हैं और दशहरा के दिन कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर यह खबर आपके काम की है। नोएडा में कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन कर रास्ते बंद किए गया है। वहीं कुछ रास्तों पर केवल एक तरफा ट्रैफिक चलेगा। इस सिलसिले में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान अपडेट किया है। इसीलिए दिक्कतों का सामना करने से पहले पुलिस का ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें।

दशहरा की वजह से बंद रहेंगे रस्ते
दरअसल, मंगलवार को देश भर में दशहरा मनाया जा रहा है। इस मौके पर जगह जगह रावण दहन किया जाएगा और मेले भी लगेंगे। ऐसा ही कार्यक्रम नोएडा स्टेडियम और सेक्टर 62 में भी है। इसलिए सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 के आस पास ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है, ताकि चारों ओर जाम ना लगे।

यह डायवर्जन 24 अक्टूबर को दोपहर दो बजे लागू होगा और देर रात तक जारी रहेगा। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के मुताबिक किसी को दिक्कत होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अब मिलेगा 100% कंफर्म टिकट! दिवाली और छठ पूजा पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

ये रास्ते रहेंगे बंद
सेक्टर-22, 23 और 54 तिराहे से वाहनों को एडोब चौराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। सेक्टर 20, 21, 25 और 26 जलवायु विहार से सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल की ओर भी ट्रैफिक बंद रहेगा। कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेने पर रोक रहेगी। साथ ही, सेक्टर-8, 10, 11, 12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम या स्पाइस मॉल की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा।

ये रास्ते रहेंगे विकल्प
सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से सेक्टर-12-22-56 तिराहे की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-10-21 से यू-टर्न लेकर जलवायु विहार चौराहे से निठारी होकर सेक्टर-31-25 चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार सेक्टर-12-22-56 तिराहे से स्टेडियम की ओर आने वाले वाहनों को सेक्टर-57 चौराहे से सेक्टर-31-25 चौराहा होकर निकाला जाएगा।

ये रास्ते खुले रहेंगे
सेक्टर-12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मेट्रो अस्पताल, सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौराहा होते हुए हरौला झुंडपुरा के रास्ते जा सकेंगे। सेक्टर-27 डीएम चौराहे से जलवायुविहार, स्पाईस मॉल, एडोब चौक की ओर जाने के लिए जलवायु विहार चौराहा, सेक्टर-31-25 चौराहा, गिझौड़ चौक होते हुए जा सकेंगे।

Updated on:
22 Oct 2023 02:51 pm
Published on:
22 Oct 2023 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर