
Noida Police
Noida Police: नोएडा में स्कूटी पर रील बनाने वाली दो लड़कियों समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 25 मार्च को इन लड़कियों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़का लापरवाही से स्कूटी चला रहा है और पीछे सवार दो लड़कियां अश्लीलता से रील बनवा रही थीं।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही यातायात पुलिस ने स्कूटी का 33 हजार का चालान काटा था। इनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर इनकी तलाश की जा रही थी। गुरुवार को तीनों की गिरफ्तारी हुई।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- अब गले में तख्ती डालकर अपराधी मांगते हैं जान की भीख
ट्रैफिक पुलिस ने काटा था चालान
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए स्कूटी चालक अभियुक्त जमुना प्रसाद उर्फ पीयूष और अश्लील हरकत करने वाली युवतियों विनीता तथा प्रीति को वेदवन पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही स्कूटी पर 33 हजार रुपये का चालान कर दिया था।
Published on:
28 Mar 2024 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
