29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त आधी रात युवती के साथ कर रहे थे ये काम, जानकर हिल गर्इ लखनऊ तक की पुलिस

राहगीर ने पुलिस को दी थी अपहरण की सूचना

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Mar 19, 2018

kidding with friends

नोएडा।हार्इटेक शहर में यू तो युवक-युवतियों के समूह बेफिक्र घुमते रहते है, लेकिन एेसे ही एक समूह के छोटे से मजाक ने पुलिस विभाग की नींद उड़ा दी। शहर से लेकर लखनऊ में बैठे अधिकारी भी अलर्ट हो गये। इसके बाद जो हकीकत सामने आर्इ। इसके बाद पुलिस ने 100 नंबर पर सूचना देने वाले को ही पुष्टी कर जानकारी देने की नसीहत दी। दरअसल एक रहागीर ने पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि कुछ युवक युवती को गाड़ी में खिंचकर उसका अपहरण का प्रयास कर रहे है। जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कप मंच गया।

यह भी पढ़ें-चाय पीने गए इस शख्स के साथ हुआ कुछ एेसा कि पहुंच गया अस्पताल

इस काॅल से उड़ी पुलिस की नींद

शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को 100 नंबर पर सूचना मिली की सेक्टर-27 में कार सवार कुछ बदमाश एक युवती को जबरन कार में खिंचकर उसका अपहरण कर ले जा रहे है। यह सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने इसकी जानकारी नोएडा से लेकर लखनऊ में बैठे पुलिस अधिकारियों को दी। युवती के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस की नींद उड़ गर्इ। टीम के साथ पुलिस अधिकारी भी सड़क पर उतर आये। शहर के मुख्य चौराहों से लेकर घटनास्थल तक वाहनों की चेकिंग करार्इ गर्इ। लेकिन इसके बाद जो हकीकत सामने उसके बाद पुलिस ने काॅलर को किसी भी घटना की पुष्टी होने के बाद ही काॅल करने की नसीहत दी।

यह भी पढ़ें-इस बड़े अस्पताल ने चार दिन के बच्चे का बनाया चार लाख का बिल,पिता ने ट्वीट कर पीएम से की शिकायत

अपहरण नहीं लड़की के साथ हो रहा था मजाक

इस मामले में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे यहां लोगों ने बताया कि यहां युवक-युवतियों का एक ग्रुप देर रात सड़क पर खड़े होकर मजाक कर रहा था। काफी देर तक आपस में सभी हंसी मजाक के बाद गाड़ी बैठकर जाने लगे। इस दौरान युवती आेर देर खड़े होने जिद्द कर रही थी। जिस पर उसके साथी उसे मजाक के लिहाज से ही गाड़ी में बिठाकर ले गये। इस दौरान उसके दोस्तों द्घारा युवती को कार में खिंचने के तरीके से राहगीर ने इसे अपहरण समझ लिया। आैर उसने तुरंत इस मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी। वहीं सचाई जानने के बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों समेत लखनऊ कंट्रोल रूम को भी असलियत की जानकारी दी।

Story Loader