30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रो के उद्घाटन के बहाने प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मेगा रोड शो, नोएडा में कई रास्ते रहेंगे बंद

अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

2 min read
Google source verification
File Photo

नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवा को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जम्‍नदिवस के मौके पर ड्राइवरलेस मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह मेगा रोड शो भी करेंगे। इसको देखते हुए नोएडा के कई रास्‍ते बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री की विजिट के चलते कर्इ रास्ते बंद होने के साथ ही कुछ पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, कुछ सड़कों पर भारी वाहनों के लिए दिन भर नो एंट्री रहेंगी। वहीं, पीएम की सभा में जाने के लिए भी यातायात पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के वाहनों के लिए भी ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। सभा में आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर शहर में ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है।

सुबह सात बजे से रात ग्यारह बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन

आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बॉटेनिकल गार्डन से मजेंटा लाइन पर चलने वाली मेट्रो को हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं। इसके बाद एमिटी विश्वविद्यालय में सभा को संबंधित करेंगे। ऐसे में पीएम के काफिले में रुकावट पैदा न होने और सुरक्षा को देखते हुए रूट डायवर्जन के साथ ही कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है। यह रास्ते सोमवार सुबह सात बजे से रात ग्यारह बजे तक बंद रहेंगे। इतना ही नहीं, इन रास्तों पर पीएसी से लेकर आरएएफ, पुलिस फोर्स समेत 5000 अर्द्घसैनिक बल तैनात रहेंगा। ऐसे में अगर आप कहीं जा रहे हैं, तो जरा रूट पढ़कर ही निकलें।

सबसे ज्यादा चलने वाले इस रास्ते पर वाहनों का चलना होगा प्रतिबंधित

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बॉटेनिकल गार्डन बस स्टैंड (सेक्टर-37 लेफ्ट टर्न लो हाईट बैरियर) से अट्टा तक सभी तरह के वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इस रास्ते का प्रयोग करने वाले शशि चौक से 31/36 चैराहा होते हुए निठारी अस्पताल तिराहे से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। वहीं, सेक्टर-94, सेक्टर-124, सेक्टर-125 और सेक्टर-126 में सभी प्रकार के वाहनों का सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इन मार्गों का प्रयोग करने वाले छोटे वाहन महामाया फ्लाई ओवर के नीचे से गुजरकर सेक्टर- 44 गोल चक्कर और सेक्टर-37 की तरफ से आने वाले वाहन सेक्टर-44 गोलचक्कर होते हुए हाजीपुर अंडरपास से सेक्टर-126 की तरफ मयूर स्कूल तक जा सकेंगे। इन मार्गों का प्रयोग करने वाले बड़े वाहन महामाया फ्लाई ओवर के नीचे से व सेक्टर- 37 की तरफ से आने वाले वाहन सेक्टर-44 गोलचक्कर होते हुए एक्सप्रेस-वे के रास्ते सेक्टर-82 कट से उतरकर जेपी अस्पताल के बगल से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

शहर की इन सड़कों पर भारी वाहनों की सुबह सात से रात ग्यारह बजे तक रहेंगी नौ एंट्री

डीएनडी और चिल्ला व कालिंदी कुंज महामाया फ्लाईओवर की तरफ से नोएडा आने वाले सभी माल व भारी वाहनों की इस रूट पर नो एंट्री रहेगी। वहीं, सेक्टर-60 की तरफ से एलिवेटेड रोड व एमपी टू मार्ग की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। इसके साथ ही एफएनजी, पर्थला गोलचक्कर से सेक्टर-71 से लेकर पूरा एमपी-3 मार्ग (महामाया फ्लाईओवर) पर भारी वाहन नहीं चलेंगे। सेक्टर-71 चौराहे से सेक्टर-72/75/76 व सेक्टर-78 हनुमान मूर्ति बरौला के सामने से सलारपुर यूटर्न से होते हुए हाजीपुर अंडरपास तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Story Loader