वर्ष 2017 में गौतमबुद्धनगर में कई कंपनियों का आगमन होने जा रहा है। खासकर रामदेव की पतंजलि का। इस साल करीब एक दर्जन कंपनियां गौतमबुद्धनगर में आ रही हैं। इसमें सैमसंग, माइक्रोमैक्स, इंटेक्स, डीएस ग्रुप, हल्दीराम, प्रिया गोल्ड, एमएसएमई, ईएमएसी आदि शामिल हैं। गौतमबुद्धनगर में ये तमाम कंपनियां करीब एक लाख करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही हैंं। जानकारों की मानें तो 8 हजार करोड़ रुपए की रकम काफी ज्यादा होती है। इससे पूरे जिले की इंडस्ट्री का रूप बदल जाएगा। आपको बता दें कि इन तमाम कंपनियों की ओर से प्रदेश सरकार को जमीन दी जा चुकी है। सभी प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो जाएगा।