16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर में मिलेंगी एक लाख लोगों को नौकरियां  

अखिलेश सरकार कंपनियों को दे चुकी है जमीन

2 min read
Google source verification

image

sharad asthana

Jan 01, 2017

jobs

jobs

नोएडा। वर्ष 2017 में नोएडा युवाओं के लिए तरक्की और नौकरी के लिए नए दरवाजे खोलने जा रहा है। शायद ही कोई शहर एक साथ इतनी नौकरियां युवाओं को देगा, जितनी नोएडा में आने वाली हैं। खासकर टेलीकॉम कंपनियों और पतंजलि के फूड पार्क के आने से युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। आइये आपको भी बताते हैं कि नोएडा मेें इस साल कितनी कंपनियां निवेश करने के साथ नौकरी देने जा रही हैंं।

करीब एक दर्जन कंपनियों का होगा आगमन

वर्ष 2017 में गौतमबुद्धनगर में कई कंपनियों का आगमन होने जा रहा है। खासकर रामदेव की पतंजलि का। इस साल करीब एक दर्जन कंपनियां गौतमबुद्धनगर में आ रही हैं। इसमें सैमसंग, माइक्रोमैक्स, इंटेक्स, डीएस ग्रुप, हल्दीराम, प्रिया गोल्ड, एमएसएमई, ईएमएसी आदि शामिल हैं। गौतमबुद्धनगर में ये तमाम कंपनियां करीब एक लाख करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही हैंं। जानकारों की मानें तो 8 हजार करोड़ रुपए की रकम काफी ज्यादा होती है। इससे पूरे जिले की इंडस्ट्री का रूप बदल जाएगा। आपको बता दें कि इन तमाम कंपनियों की ओर से प्रदेश सरकार को जमीन दी जा चुकी है। सभी प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो जाएगा।

करीब एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

इन कंपनियों के आने के बाद इस साल गौतमबुद्धनगर के अंदर एक लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं बन गई हैं। अगर बात पतंजलि की करें तो 20 हजार युवाओं को नौकरी देगी। इसके अलावा ओप्पो 12, ईएमसी 15 हजार, डीएस ग्रुप 7 हजार, माइक्रोमैक्स और इंटेक्स 3-3 हजार युवाओं को नौकरी देगी। जानकारों की मानें तो प्राइवेट सेक्टर में इतनी नौकरी कम ही देखने को मिलती हैंं। खासकर नोएडा जैसे शहर में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। जहां एक साल में एक लाख नौकरियों की सौगात युवाओं को मिलने जा रही है।

इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
कंपनी का नाम- निवेश- रोजगार
ओप्पो- 1000 करोड़- 12 हजार
माइक्रोमैक्स- 250 करोड़- 3 हजार
इंटेक्स- 250 करोड़- 3 हजार
डीएस ग्रुप- 1000 करोड़- 7 हजार
हल्दीराम- 250 करोड़- 2 हजार
प्रिया गोल्ड- 55 करोड़- 1 हजार
एमएसएमई- 200 करोड़- 1 हजार
ईएमएसी- 1500 करोड़- 15 हजार
पतंजलि- 2000 करोड़- 20 हजार

ये भी पढ़ें

image