26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider Love Story: सोना, मोबाइल, बच्चे, सिम और…, जानिए अपने देश से क्या-क्या लाइ है सीमा

Seema Haider Love Story: क्या वाकई सीमा हैदर को इश्क़ का फितूर पाकिस्तान से भारत खींच लाया है या इसके पीछे कोई साजिश है। कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब तलाशा जा रहा है। आइये जाने हैं कि सीमा अपने साथ पाकिस्तान से क्या क्या लेकर आई है।

2 min read
Google source verification
pakistani seema haider bought gold mobile sim in noida UP

Seema Haider Love Story: पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में हैं। पूरे देश में सीमा के चर्चे हो रहे हैं। हर कोई सीमा-सचिन की लव स्टोरी में दिलचस्पी दिखा रहा है। आलम यह है कि ग्रेटर नोएडा में सीमा से बातचीत करने हर रोज तमाम लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में सीमा से जुड़े कई नए किस्से लोगों के सामने आ रहे हैं। सीमा जब अपने आशिक सचिन के साथ रहने भारत पहुंची तब वह अपने साथ चार बच्चों को भी लेकर आई थी।

सीमा क्या-क्या लेकर भारत आई?
सीमा हैदर के ससुर मीर जान ने दावा किया है कि सीमा सात तोला सोना लेकर पाकिस्तान से भागी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके बेटे ने सीमा को सात लाख रुपए भेजे थे, सीमा यह पैसा लेकर भारत आई हैं और सीमा के पास से तीन आधार कार्ड भी मिले है। एक आधार कार्ड सीमा का है और बाकी दो उसके पिता और पति का है। जब पुलिस ने सीमा हैदर को पकड़ा तब उसके पास से पांच स्मार्टफोन भी जब्त किए गए। इस तरह अगर सीमा के ससुर की माने तो सीमा सात लाख पाकिस्तानी रुपये, सात तोला सोना और पांच मोबाइल और कई सिम के साथ भारत आई है. सीमा अपने 4 बच्चों को भी साथ ले आई है.

दोनों टांग और हाथ काट कर मार देंगे मुझे
सीमा अपने आशिक सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती है। सीमा ने बताया कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसके दोनों टांग काट दिए जाएंगे। इसके बाद उसके दोनों हाथ काटकर उसे मार डाला जाएगा। सीमा का कहना है कि उसने सभी गहने गिरवी रखकर अपने पति को विदेश भेजा था। साथ ही सीमा ने बताया कि जो पैसे उसके पति ने भेजे थे उनसे उसने पाकिस्तान में एक घर भी खरीदा था।