बुलंदशहर। यूपी में स्कूलों की मनमानी और आए दिन हो रही फीस वृद्धि से छात्रों के अभिभावक परेशान हैं। हालांकि सरकार ने स्कूलों की मनमानी पर रोक लगायी है, बावजूद इसके स्कूल हैं कि अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं और अभिभावक भी इतने दुखी हो गये हैं कि वो अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें सस्थाओं का सहारा लेना पड़ रहा है और आए दिन स्कूलों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।