Noida Viral Video : नोएडा का एक अलग ही तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां एक शख्श को बीयर लेने की ऐसी तलब हुई कि वह ठेका देखते ही रेड लाइट पर कार लगाकर बीयर लेने चला गया। किसी ने इस घटना का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जून की चिलचिलाती गर्मी और बीयर पीने की तलब… इसका उदाहरण देखने को मिला नोएडा की सड़कों पर। यहां एक शख्स की तलब इतनी बढ़ गई कि वह अपनी कार को रेड लाइट पर रोककर दूसरी तरफ ठेके पर बीयर लेने चला गया। उसके पीछे गाड़ियों का भीषण जाम लग गया। लेकिन, शख्स को तो किसी भी चीज की चिंता ही नहीं थी। उसे तो सिर्फ बीयर लेने से मतलब था बाकि चाहे जो हो।
नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का एक और मामला सामने आया है। यहां सेक्टर-41 की आगाहपुर रेड लाइट पर एक कार चालक ने यह कारनामा किया किया कि लोग देखते ही रह गए। युवक ने बीच चौराहे पर अपनी गाड़ी को खड़ी करके नजदीकी दुकान से बीयर लेने चला गया। इस बीच सिग्नल ग्रीन हो गया जिससे पीछे खड़ी गाड़ियों को जाम का सामना करना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो वायरल हो रहा है।
मामला नोएडा के सेक्टर-41 का है जहां आगाहपुर रेड लाइट पर यह ड्रामा हुआ। एक कार चालक ने अपनी गाड़ी को रेड लाइट पर रोक दिया और फिर बिना किसी परवाह के वह पास में मौजूद ठेके की ओर चल दिया, ताकि वह बीयर खरीद सके। इस बीच रेड सिग्नल ग्रीन हो गया। लेकिन, साहब का कहीं अता-पता नहीं। पीछे खड़े वाहन चालकों का सब्र जवाब देने लगा। क्योंकि उनकी गाड़ियां जाम में फंस गईं. किसी ने हॉर्न बजाया, किसी ने झुंझलाहट में सिर पकड़ लिया, लेकिन कार चालक तो बीयर खरीदने में मस्त था।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए कार का 2500 रुपये का चालान काट दिया। पुलिस ने साफ कर दिया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने की ऐसी मस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।