
लगातार नौंवे दिन भी आमलोगों को मिली पेट्रोल व डीजल से राहत, अब इतने हुए रेट
नोएडा. पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से लगातार नौंवे दिन भी आमलोगों को पेट्रोल व डीजल के दाम में राहत दी गई है। 9वें दिन यानी शुक्रवार को पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। petrol के दाम में 25 पैसे और Diesel में 7 पैसे की कटौती की गई है। नई दिल्ली (New delhi petrol price) में Petrol की कीमत 25 पैसे की कटौती के साथ में 80.85 रुपये प्रति लीटर हो गए है। नोएडा में पेट्रोल (Petrol Price in Noida) के दाम 78.45 रुपये प्रति लीटर हुई है। यूपी में 24 पैसे की कटौती पेट्रोल के दाम में की गई है।
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 26 अक्टूबर को देश के चार महानगरों में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। नर्इ दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.85 रुपये प्रति लीटर मुंबई में 86.33 रुपये प्रति लीटर लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर की कटौती के साथ 82.71 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 9वें दिन सबसे ज्यादा पेट्रोल की कीमत में कटौती चेन्नर्इ में की गई है। चेन्न्ई में पेट्रोल के दाम में 26 पैसे की कटौती के साथ में 84.02 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
डीजल के इतने हुए दाम
डीजल के दाम में 26 अक्टूबर को 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। नर्इ दिल्ली में डीजल के दाम 74.74, कोलकाता में 76.58 आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 79.02 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबर्इ में डीजल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। मुंबई में डीजल के दाम 78.33 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
Published on:
26 Oct 2018 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
