
तेल कंपनियों ने नहीं बढ़ाए पेट्रोल की कीमत, लोगों को मिली फौरी राहत
नोएडा. पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों से परेशान आमलोगों को केंद्र सरकार ने राहत देने के लिए कमी की है। यूपी में petrol के दाम 5 रुपये घटाए गए थे। लेकिन ये फिर बढ़ गए थे। फिलहाल तेल कंपनियों की तरफ से petrol के दामों में कमी की गई है। इससे लोगों को फौरी राहत मिलती हुई नजर आ रही है। नई दिल्ली (New delhi petrol price) में रविवार को Petrol की कीमत में 25 पैसे की कटौती की गई है। नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.74 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। नोएडा में पेट्रोल (Petrol Price in Noida ) के दाम 79.31 रुपये प्रति लीटर है। 4 अक्टूबर को टैक्स घटाने के बाद में यूपी में पेट्रोल के दाम 79.08 प्रति लीटर हो गए थे।
रविवार को एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर अाम जनता को बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने 15 अक्टूबर के बाद कीमतों में इजाफा नहीं किया था। जबकि 16 अक्टूबर को कीमतों को स्थिर रखा गया था। पिछले 5 दिनों में देश के कर्इ प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतों में 98 पैसे प्रति लीटर की कटौती हो चुकी है। वहीं यह आम जनता को एक बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फौरी राहत मिलती हुई दिखार्इ दे रही है।
4 अक्टूबर को दिल्ली में 81.50 प्रति लीटर पेट्रोल के रेट थे। लगातार रुपये में गिरावट और अर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी भी एक वजह मानी जा रही है। मुंबई में 25 पैसे की कटौती के साथ पेट्रोल की कीमत 87.25 प्रति लीटर हो गई है। वहीं कोलकाता में 83.58 रुपये प्रति लीटर व चैन्नई में 84.96 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
नोएडा में भाव आज के - petrol-price in Noida Daily Rate List
21/10/2018 79.31
Published on:
21 Oct 2018 01:43 pm

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
