8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी खाते हैं अमूल का पनीर तो यह खबर आपके लिए है

अमूल के चीज स्लाइस में कांच की तरह का एक अजीब सा टुकड़ा निकला है

2 min read
Google source verification
amul

नोएडा। शहर के सेक्टर-93 स्थित पॉश सोसायटी में रहने वाले एक परिवार के घर में खरीद कर लाए गए अमूल के चीज स्लाइस में कांच की तरह का एक अजीब सा टुकड़ा निकला है। वह शीशे के चमकदार टुकड़े जैसा दिख रहा है और सूखने पर प्लास्टिक के टुकड़े जैसा। ग्राहक ने जब इस बाबत अमूल के कस्टमर केयर में कॉल किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद उपभोक्‍ता ने जिला खादय विभाग में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा विधायक संगीत सोम ने 53 लाख हड़पने के आरोपों पर कहा- इस परिवार से मेरा कोर्इ संबंध नहीं

कस्‍टमर केयर पर नहीं उठा फोन

नोएडा के सेक्टर-92 के पॉश सोसायटी में गायत्री अपने परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने बाजार से अमूल कंपनी का चीज स्लाइस का पूरा पैकेट मंगाया था। उनमें से करीब तीन स्लाइस में कांच के समान एक अजीब सा टुकड़ा निकला है। वास्तव में वह क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। गायत्री ने बताया कि उन्होंने अमूल के कस्टमर केयर में बुधवार की सुबह से चार बार फोन किया लेकिन किसी ने भी फोन पिक नहीं किया। उन्होंने इसकी शिकायत फूड डिपार्टमेंट के अलावा दूसरे संबंधित विभागों से भी की है लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है। उन्होंने बताया कि वह पिछले सात साल से अमूल के चीज स्लाइस का इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन पहली बार ऐसी घटना हुई है।

पूर्व विधायक ने पुलिस आैर प्रशासनिक अफसरों पर लगाए ये आरोप

व्‍हाट्सऐप और फेसबुक पर भी शेयर कही जानकारी

गायत्री ने बताया कि शुरू में यह क्रिस्‍टल जैसे थे। या तो यह प्‍लास्टिक है या कांच। यह चीज नहीं है। इसे खोलने के बाद ही पता चलेगा कि यह क्‍या है। दबाने पर यह कोई ठोस वस्‍तु लगी। उन्‍हाेंने इस बारे में जानकारी व्‍हाट्सऐप और फेसबुक पर भी डाली है। वह इसका काफी इस्‍तेमाल करती है। उन्‍हाेंने जब पहली स्‍लाइस खोली तो उसमें काले निशान दिखे। इतना ही नहीं उन्‍हें अन्‍य स्‍लाइस में भी ऐसा ही मिला। इस बारे में जब उन्‍होंने कंपनी के स्‍टमर केयर पर फोन किया तो कोई जवाब मिला। कंपनी इस मामले में संवेदनशील होना चाहिए क्‍योंकि इसका प्रयोग बच्‍चे ज्‍यादा करते हैं।

पीएम मोदी ने किया ऐसा अनोखा का काम कि विधायकों में हुआ जोश का संचार और फिर...