10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यों कहा- ‘कांग्रेस और उसके साथ चलने वाले दल उड़ाते हैं मजाक’

दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने बागपत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस मजाक उड़ाती है।

2 min read
Google source verification
modi

जानिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यों कहा- ‘कांग्रेस और उसके साथ चलने वाले दल उड़ाते हैं मजाक’

बागपत। देश में मोदी सरकार को बने चार साल हो गए हैं। वहीं लगातार विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है। वहीं रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने बागपत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथ चलने वाले दल मजाक उड़ाते हैं।

यह भी पढ़ें : मेरठ-दिल्ली और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के साथ ही मोदी सरकार 5 लाख करोड़ की लागत से देश में बना रही इतने किमी हाईवे

कांग्रेस और साथी दल मजाक उड़ाते हैं

दरअसल, यहां प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। जिसे सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा गरीबों के लिए, दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों के लिए जो भी कार्य किए जाते हैं उनमें कांग्रेस व उसके साथ चलने वाले दल या तो रोड़े अटकाने लगते हैं या उसका मजाक उड़ाते हैं।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने सीएम योगी को ही दे दिया खुला चैलेंज, बोले- ‘अब ये करके दिखाओ’

गरीबों के लिए किए काम को मजाक समझते हैं

विपक्ष पर हमला बोलते हुआ पीएम मोदी ने कहा कि इन्हें देश का विकास भी मजाक लगता है। उन्हें स्वच्छ भारत के लिए किया गया काम भी मजाक लगता है। उन्हें गरीब महिला के लिए बनाए गए शौचालये भी मजाक लगते हैं। जब हमारी सरकार गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देती है, तो भी ये उसका मजाक उड़ाते हैं। जब गरीब के लिए बैंक खाते खुलवाए जाते हैं, तब भी इन्हें मजाक लगता है। पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार में सत्ता देखने के आदी ये लोग गरीब के लिए किए जा रहे हर काम को मजाक समझते हैं।

यह भी पढ़ें : जानिए, भाजपा की महिला प्रत्याशी ने क्यों कहा, ‘मेरे दोनों बेटे अनाथ हो चुके हैं’

देश के सबसे हाईटेक एक्सप्रेस-वे का किया उद्धाटन

गौरतलब है कि मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने कहा कि बागपत, पश्चिम यूपी और दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए ये दिन बहुत बड़ा दिन है। लाखों लोगों के लिए दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने जैसे ही बोलना चाहा, महिलाएं कुर्सियों पर खड़ी हो गई और कहने लगीं...

जब इस नई सड़क पर चलने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ तो यह अनुभव किया कि 14 लैन का सफर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के जीवन को कितना सुगम बनाने वाला है। इस पर कहीं कोई रुकावट नहीं है और एक से एक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंक्रीट के साथ हरियाली का भी मेल इन एक्सप्रेस-वे पर है।