
कैराना उपचुनाव से पीएम मोदी वेस्ट यूपी के लोगों को देंगे 12 हजार करोड़ की सौगात
नोएडा। 27 मई का दिन वेस्ट यूपी के लोगों के लिए खास होने वाला है। इस दिन लाखों लोगों को मोदी सरकार करीब 12 हजार करोड़ की दो बड़ी सौगात देने जा रही है। जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बागपत पहुंचेंगे। यहां से वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी देश के पहले सोलर पावर से लैस एक्सप्रेस-वे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर खुली जीप में 6 किमी लंबा रोड शो कर एक प्रदर्शनी और एक्सप्रेस-वे के थ्री-डी मॉडल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम हेलिकॉप्टर से बागपत रवाना होंगे और यहीं से दोनों सड़क प्रोजेक्टों को हरी झंडी दिखाएंगे।
क्या है दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खासियत
96 किमी लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे देश का पहला स्मार्ट और ग्रीन हाइवे है। कुल 841 करोड़ रुपये से इसका निर्माण किया गया है। यह एक्सप्रेस-वे देश का पहला ऐसा हाइवे होगा जो सोलर पावर से लैस है। इस पर कुल 8 सोलर प्लांट बनाए गए हैं जिनसे 4 हजार किलो वॉट बिजली पैदा होगी। इसके साथ ही हर 500 मीटर पर दोनों तरफ रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाए गए हैं। एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है।
इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर 430 ब्रिज
हरियाणा के सोनीपत स्थित कुंडली से पलवल और गाजियाबाद तक जा रहे छह लेन 135 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ कुल 2.5 लाख पौधे लगाए गए हैं। इसके निर्माण में कुल 11 हजार करोड़ की लागत आई है। वहीं इसके शुरू होने के बाद हरियाणा और यूपी के बीच चलने वाले वाहनों को दिल्ली में एंट्री नहीं लेनी पड़ेगी। जिससे दिल्ली में प्रदूषण भी घटेगा।
इसके साथ ही सरकार का दावा है कि इसके शुरु होने से दिल्ली में 30 प्रतिशत कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी। साथ ही इस एक्सप्रेस-वे पर कुल 430 ब्रिज, आरओबी, फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए हैं। इस पर कुल सात इंटरचेंज बनाए गए हैं। इसके साथ ही ईपीई पर ऐतिहासिक धरोहर की प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी।
Published on:
26 May 2018 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
