12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: यूपी के इस शहर में एक परिवार के सात लोगों को पिलाया गया जहर, मचा हहाकार

सात लोगों को एक साथ जहर पिलाने से पूरे इलाके में हहाकार मच गया है।

2 min read
Google source verification
Poisoned to seven people

नोएडा। मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। बताया जा रहा है कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मजीदनगर में एक परिवार के मुखिया समेत सात लोगों को जहरीली खीर और कॉफी पिलाने से हहाकार मच गया है। यह परिवार रात से लेकर अगले दिन दोपहर तक बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इस मामले के पीछे क्या रंजिश है और इसके पीछे किसका हाथा है। इसे लेकर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

यह है पूरा मामला...

जानकारी के मुताबिक, लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र के मजीदनगर निवासी शकील मजदूरी कर पूरे परिवार का पालन-पोषण करता है। बुधवार को शकील की चाची जो पड़ोस में ही रहती है, अपने परिवार के साथ उसके घर पहुंची। शकील की चाची अपने घर से बनी हुई खीर व दूध भी साथ लाई थी। शकील की चाची शमा, पत्नी हलीम, बेटे नदीम, बेटी शबाना ने इस परिवार को खीर खिलाने के बाद कॉफी पिलाई। इसके बाद शकील उसकी पत्नी रेशमा, बेटी आशिया, नाजिया, इरम, शकील की मां आमना, भतीजी सना, सीमा समेत कई लोग बेहोश होने लगे। यहां तक कि यह परिवार पूरी रात बेहोशी में रहा और सवेरा होने पर भी किसी की आंख नहीं खुली। शकील व उसके परिवारी की बेहोशी नहीं टूटी, घर के अंदर से किसी की आवाज नहीं आयी, तो पड़ोस के लोगों ने शकील के घर के बाहर खड़े होकर आवाज लगाई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो लोग घर के अंदर पहुंचे, जहां पूरा परिवार बेहोश था।

चाची पर लग रहे आरोप

लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने सभी को उपचार के लिए प्यारेलाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शकील व उसके भाई साजिद का कहना है कि किसी रंजिश के चलते उसकी चाची शमा ने हत्या के इरादे से उन्हें खाने में ज़हर दिया है। घटना के पीछे वजह क्या है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, पीड़ित परिवार अभी तक अपने रिश्तेदारों को ही साजिश का आरोपी बता रहा है। वहीं, पुलिस भी घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस मामले को हादसा या साजिश दोनों मान कर चल रही है। फिलहाल, पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि इस वारदात में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा सके।