बिजनौर।बिजनौर पुलिस और एसओजी टीम ने नकली नोट छापकर बेचने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है। पुलिस और एसओजी टीम ने गिरोह के आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के दोनों आपराधियों पर बिजनौर समेत अन्य कई जिलों में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी उमेश कुमार सिंह ने नकली नोट बनाने वाले एक शातिर आपराधियों के गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि ये दोनों अपराधी बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये काफी समय से प्रिंटर मशीन से स्कैन कर नकली नोट बनाने का काम कर रहे थे। अब तक 4 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट बिजनौर के कई जगहों पर चलाकर ये लोगों को धोखा दे चुके हैं। अभी इनका एक साथी फरार है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि जनपद में कई अपराधों को लेकर इनके खिलाफ संगीन धाराओं में कई मुकदमे पहले भी दर्ज हैं।