मुज़फ्फरनगर. एक कलयुगी प्रेमी की ऐसी ख़ौफ़नाक करतूत सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। प्यार करने के बाद अक्सर प्रेमी जोड़ा शादी करने के सपने देखते हैं लेकिन मुज़फ्फरनगर में एक लड़की ने जब यो सपना देखा तो खुद उसके प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतार दिया। जी हां मामला थाना छपार कोतवाली क्षेत्र के खुड्डा गांव का है…जहाँ रुखसाना नाम की एक युवती पीछले काफी दिनों से अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब युवती का कुछ पता नही चला तो उन्होंने उसके प्रेमी नोशाद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रेमी नोशाद को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ करनी शुरू की..तो उसने कई चौकाने वाले खुलासे किए। प्रेमी ने खुद अपनी प्रेमिका की हत्या की दास्तां बयां की। जिसके बाद पुलिस ने प्रेमिका के शव को गांव के जंगल से बरामद कर लिया। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या के पीछे का राज बताया तो सबकी आंखे खुली की खुली रह गयी। उसने बताया कि रुखसाना उससे शादी करने की जिद कर रही थी। जिससे गुस्से में आकर आरोपी प्रेमा मे उसकी हत्या कर दी।