
नोएडा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मंगलवार शाम आबकारी विभाग को सपा नेता टीटू यादव के भाई पिंटू यादव के रेस्टोरेंट से अवैध शराब मिली है। आरोप है कि वह ग्राहकों को शराब परोस रहे थे। जबकि गांधी जयंती पर शराब बेचने पर पाबंदी थी। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट से अवैध रूप में रखे 36 पौव्वे और 6 बीयर की बोतलें बरामद होने पर आबकारी विभाग ने पिंटू यादव को गिरफ्तार करके फेस-3 कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दरअसल 2 अक्टूबर (मंगलवार) को प्रशासन की तरफ से सभी सरकारी ठेकों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीमें ठेकों और रेस्टोरेंट में छापेमारी करके अवैध रूप से शराब बिक्री और परोसने वालों की धर पकड़ में जुटी थीं। इसी के दौरान सेक्टर-122 स्थित सरकारी शराब के ठेके पर जांच करने पहुंची। यह ठेका बंद मिला। उसके बाद टीम बगल में स्थित रेस्टोरेंट में भी जांच करने लगी। इस दौरान टीम को 6 बीयर की बोतलें और 36 पौव्वे अंग्रेजी शराब के मिले।
विभाग ने मौके से रेस्टोरेंट संचालक पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया। पिंटू यादव सपा नेता टीटू यादव का भाई है। जानकारी के मुताबिक टीटू यादव नोएडा महानगर के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। उनका कहना है कि घर पर कुछ मेहमान आये हुए थे। उनके लिये ही एक दिन पहले छह बीयर की बोतलें खरीद कर भाई ने रख ली थीं। मेहमानों के आने से पहले ही विभाग ने जांच के दौरान बीयर की बोतलें पकड़ लीं। विभाग ने 36 पौव्वे अपनी तरफ से लगाए हैं।
Published on:
04 Oct 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
