
नोएडा में एक युवक की गला रेतकर हत्या के बाद तनाव
नोएडा. सेक्टर-168 में सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी और इसके शव को नाले में फेंक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एक्सप्रेस-वे थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने मृतक ऑटो चालक के पूर्व मालिक पर हत्या का शक जताया है। मृतक किराए पर लेकर आटो चलता था। बाद में अपना ऑटो खरीद लिया था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक इसराइल के रिश्तेदार ने इस मामले में पुलिस के रवैये को लेकर भारी नाराजगी जताई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि गुप्ता नाम के एक व्यक्ति से इसराइल का विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि गुप्ता किराए पर ऑटो देकर चलवता था। इसराइल भी गुप्ता से किराए पर लेकर आटो चलता था। बाद में अपना ऑटो खरीद लिया था, जिसकी वजह से गुप्ता उससे काफी नाराज था और कई लोगों के सामने उसे मारने की धमकी दे चुका था। इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाही नहीं की और इजराइल की हत्या हो गई। नाम दर्ज शिकायत होने के वावजूद पुलिस ने कोई पूछताछ तक नहीं की है।
यह भी पढ़ेंः भारत बंद के दौरान यूपी के इस शहर में सवर्णों की ताकत देखकर प्रशासन में मचा हड़कंप
पुलिस अधिकारियों का कहना है की सेक्टर-168 के पास नाले में शव पड़े होने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश शुरू की तो उसकी पहचान बरौला निवासी इसराइल के रूप में हुई। इसराइल का गला कटा हुआ है और शरीर पर भी चाकू के कई निशान हैं। इसराइल ने शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने कर ली है। जानकारी के अनुसार बरौला गांव में मोहम्मद इसराइल अपने परिवार के साथ रहता था। वह ऑटो चलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मूलरूप से बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला इसराइल सोमवार को घर से ऑटो लेकर निकला था। लेकिन, वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
06 Sept 2018 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
