
अखिलेश यादव को पुलिस द्वारा रोकने के बाद सपा नेता ने दी बड़ी चेतावनी
नोएडा।प्रयागराज विश्वविद्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने से सपा नेताआें ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।वहीं सपा के पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव ने इस पर खासी नाराजगी जाहिर करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दो फरवरी को ही प्रशासन को पूरा प्रोग्राम भेज दिया गया था। तब किसी ने कोर्इ आपत्ति नहीं जतार्इ।अब अचानक इस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रोका जाना भाजपा का डर प्रदर्शन करना है।इतना ही सपा नेता अनिल यादव ने बड़ी चेतावनी भी दे दी है।
प्रशासन को दिसंबर माह में भी दे दी गर्इ थी सूचना
नोएडा के नवादा निवासी सपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने बताया कि प्रयागराज विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने के बाद ही इसकी सूचना दिसंबर माह में प्रशासन को दे दी गर्इ थी। लेकिन अब तक कोर्इ कागज प्राप्त नहीं हुआ था। वहीं दो फरवरी को प्रयागराज प्रशासन को पूरा प्रोग्राम भेज दिया गया था। इसके बावजूद आज प्रोग्राम से पहले अचानक अखिलेश यादव जी को एयरपोर्ट पर रोकना भाजपा का डर दर्शा रहा है। इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पर पूरे देश में कोर्इ मुकदमा दर्ज नहीं है। वह साफ छवी के है। जबकि उन्हें रोकने का प्रयास करवाने वाले सीएम योगी पर दर्जनों मुकदमें दर्ज है। सरकार डर गर्इ है।
अगर अखिलेश यादव को रोका तो करेंगे ये काम
वहीं अनिल यादव ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह से डर गर्इ है। इसी वजह से अखिलेश यादव जी को रोकने के साथ ही उनके लिए पैदल मार्च करने वालों छात्रों पर भी लाठी चार्ज किया गया है।यह सब सरकार के इशारों पर हो रहा है।पूर्व सीएम अखिलेश यादव गाड़ी से इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने के निकल गये है।अगर उन्हें विश्वविद्यालय जाने से रोका गया।तो नोएडा समेत प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा।
Published on:
12 Feb 2019 04:24 pm

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
