यूपी में बुधवार को रेरा का पोर्टल शुरु होने के साथ ही गौतमबुद्धनगर के करीब 120 प्रोजेक्ट्स की लिस्ट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में आ चुकी है। वहीं सरकार ने कई गाइडलाइन्स भी जारी कर बिल्डर और रियल एस्टेट एजेंट्स को भी चेताया है। जिसके चलते अब हर एक रियल एस्टेट एजेंट को रेरा के तहत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं, यदि कोई एजेंट ऐसा नहीं करता है तो उस पर दिन के हिसाब से रोजाना 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।