
मनवीर गुर्जर के बाद अब कॉमन मैन के तौर पर रोबिन गुर्जर की बिग बॉस सीजन 12 में होगी एंट्री
नोएडा. बिग बॉस सीजन 12 इस बार बहुत खास होने जा रहा है। सीजन 12 में जहां बिग बॉस के घर में 6 सेलेब्रिटीज जोड़ी होंगी। वहीं, इस बार 7 कॉमन मौन जोड़ियों को भी चुना गया है। कॉमन मौन जोड़ियों में नोएडा के रहने वाले राेबिन गुर्जर और उनकी मां का चयन किया गया है। रोबिन गुर्जर ने बिग बॉस में चुने जाने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। दरअसल, राेबिन का सेलेक्शन जून के आखिरी हफ्ते में हो गया था। लेकिन सभी राउंड्स क्लीयर करने के बाद अब उन्होंने इसकी घोषणा की है। अब वह सीधे बिग बॉस सीजन 12 के शो में नजर आएंगे। इस खबर के बाद जब हमने उनके फेसबुक पेज पर विजिट की तो उनके कई दिचस्प फोटो मिले, जिसमें वह अनाथालय में वृद्ध मिहिलाओं और बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं।
मां और दादी के साथ साथ इंटाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही रोबिन ने बिग बॉस के लिए सेलेक्ट होने की खबर दी है। उन्होंने इस सूचना के साथ ही मां श्यामवती देवी और दादी के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इसके साथ ही बिग बॉस के दर्शकों से शो के दौरान अपने लिए सपोर्ट करने की अपील भी की है। रोबिन चाइल्ड पैरेंट जोड़ी की श्रेणी में हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा के रोबिन गुर्जर बिग बॉस के पहले कंटेस्टेंट होंगे। रॉबिन अपनी मम्मी श्यामवती के साथ घर का हिस्सा बनेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार रोबिन ने ग्रुप डिस्कशन में बेहतरीन परफॉर्म किया है। रोबिन रेसलिंग के जबरदस्त फैन हैं। वह किसान परिवार से आते हैं और आर्मी में जाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- सपने में भोलेनाथ के कहने पर 6 वर्ष का मुस्लिम बच्चा निकला कांवर लाने तो हुआ ऐसा...
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने जेपी इनटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के श्याम लाल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। आपको बता दें कि इससे पहले गुर्जर समुदाय से मनवीर गुर्जर सीजन 10 के विनर रहे थे। इंस्टाग्राम पर रॉबिन के फॉलोवर्स उन्हें मनवीर की तरह ही स्ट्रॉन्ग कंटेंडर मान रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान भारत और दबंग फिल्म की शूटिंग में इस वक्त व्यस्त हैं। इसके अलावा बताया जाता है कि वो ‘पद्मावत’ डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ भी किसी प्रोजेक्ट के लिए बातचीत कर रहे हैं। इसी वजह से वह इस सीजन को दिसबंर तक खत्म करना चाहते हैं। यही वजह है कि सीजन 12 अक्टूबर की जगह 16 सितंबर में ही शुरू होने वाला है।
Published on:
09 Aug 2018 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
