
यूपी के इस जिले में कांग्रेस के टिकट के लिए शुरू हुई मारा-मारी, हाईकमान के पास पहुंचे 16 आवेदन
नोएडा.चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सभी पार्टियों के नेता टिकट के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। यूपी में कमजोर समझे जाने वाली कांग्रेस के दिन अब बदलने के आसार नजर आने लगे हैं। जब कांग्रेस ने प्रदेश के सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था तो पॉलिटिकल पंडितों का यह आंकलन था कि कांग्रेस को सभी जगह उम्मीदवार भी नहीं मिलेंगे। लेकिन, अब जमीनी हालात अलग नजर आ रहे हैं। जिला गौतमबुद्ध नगर से कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी पेश की है। हालात ये है कि दो अलग-अलग सूची अब तक हाईकमान को भेजी जा चुकी है। 15 मार्च तक कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित कए जाने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि जिला गौतमबुद्ध नगर सीट के लिए अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
पहले चरण में 11 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर सीट पर मतदान होगा। यहां 18 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लिहाजा सभी सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा 18 मार्च से पहले ही करेंगी। कांग्रेस कार्यकतार्ओं को अपने प्रत्याशी को लेकर 15 मार्च तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता अपनी-अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की पर्यवेक्षक की बैठक के बाद कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे गए थे। बताया जाता है कि जिले से 16 कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगा है। इन सभी ने जिला कार्यकारिणी के समक्ष आवेदन किया है। इन सभी आवेदनों को पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र नागर ने आवेदनों को हाईकमान के पास भेज दिया है।बताया जाता है कि इसके अलावा पांच अन्य नामों की एक और सूची भी आलाकमान को भेजी गई है। उसी में से किसी एक के नाम पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
ऐसी अंटकले चल रही है कि कांग्रेस से एक भाजपा नेता के बेटे को टिकट मिल सकती है। हालांकि, जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र नागर ने कहा है कि टिकट के लिए कार्यकर्ताओं से 16 आवेदन आए हैं। सभी आवेदन को को पार्टी मुख्यालय पास भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हाईकमान के निर्देश पर इनमें से पांच नामों की सूची अलग से भेजी गई है।
प्रत्याशी के नाम को लेकर पार्टी में चल रही माथापच्ची के बीच कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी पैराशूट या बाहरी उम्मीदवार को स्वीकार नहीं करने की बात कही है। स्थानीय नेताओं ने इस संबंध में पार्टी हाईकमान को पत्र भेजकर अपना विरोध भी दर्ज करा चुके हैं। पार्टी के पदाधिकारियों का मानना है कि जिले के सक्रिय कार्यकर्ता को ही लोकसभा सीट के लिए टिकट मिलना चाहिए। हालांकि, यह भी चर्चा है कि पार्टी किसी बाहरी उम्मीदवार को इस सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। इसमें एक भाजपा नेता के बेटे का नाम भी सामने आ रहा है।
Published on:
13 Mar 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
