scriptDengue: ब्लड प्लेटलेट्स कम होने पर घबराएं नहीं, ये लक्षण दिखें तो तुरंत जाएं डॉक्टर के पास | symptoms of dengue fever in hindi | Patrika News
नोएडा

Dengue: ब्लड प्लेटलेट्स कम होने पर घबराएं नहीं, ये लक्षण दिखें तो तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

डॉक्टरों का कहना है कि यदि थोड़ा बुखार हो तो वह घबराए नहीं, हर बुखार dengue fever या Malaria नहीं होता (symptoms of dengue) । हालांकि इस बीच डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

नोएडाOct 30, 2018 / 07:21 pm

Rahul Chauhan

dengue

Dengue: ब्लड प्लेटलेट्स कम होने पर घबराएं नहीं, ये लक्षण दिखें तो तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

नोएडा। सर्दी का मौसम शुरू होते ही शहर में dengue ने भी पांव पसार लिए हैं। शुक्रवार को ही जिला अस्पताल में डेंगू के 6 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं पिछले माह यानि सितंबर से अब तक जिले में कुल 37 मरीजों में Dengue की पुष्टि हो चुकी है। जबकि पिछले साल Dengue के 13 ही मामले सामने आए थे। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि यदि किसी को थोड़ा बुखार होता है तो वह घबराए नहीं क्योंकि हर बुखार dengue fever या Malaria नहीं होता (symptoms of dengue) । हालांकि इस बीच डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
यह भी पढ़ें

इतनी तारीख को मनाया जाएगा भैया दूज, जानें पूजा विधि

दरअसल, पिछले कुछ समय से यह देखा गया है कि लोगों को थोड़ा सा भी बुखार आने पर वह तनाव में आ जाते हैं और डेंगू या मलेरिया होने की आशंका जताने लगते हैं। फिजिशियन डॉ एन.के शर्मा का क‍हना है कि मरीजों को यह समझना चाहिए कि हर बुखार व प्लेटलेट्स कम होना डेंगू नहीं होता है। प्लेटलेट्स काउंट कम वायरल फीवर के कारण होना भी स्वाभाविक है। इसके अलावा कई अन्य बीमारियों में भी ब्लड प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं। प्लेटलेट्स काउंट कम होने पर मरीजों को घबराना नहीं चाहिए।
यह भी पढ़ें

इन कविताओं के बिना अधूरा है 14 नवंबर को Children’s Day

क्या है नॉर्मल प्लेटलेट्स काउंट

डॉ शर्मा ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में 1.5 से 4 लाख तक ब्लड प्लेटलेट्स काउंट होना नॉर्मल माना जाता है, जबकि 40 हजार तक प्लेटलेट्स होने पर घबराने की जरूरत नहीं होती है। मनुष्य के शरीर में 20 हजार से कम प्लेटलेट्स काउंट होने पर ही नई प्लेटलेट्स चढ़ाने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें

शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए बस करना होगा ये काम, जारी होने वाले हैं आवेदन फार्म

कैसे रहें स्वस्थ

डॉक्टर का कहना है कि यदि किसी को बुखार की शिकायत है तो वह एक अच्छे अस्पताल में इलाज करवाएं। इस दौरान अगर प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत हो, तो मरीज को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अच्छी डाइट लेनी चाहिए। उसे अपने भोजन में मौसमी फल, हरी सब्जियां, दाल, दूध-दही, विटामिन-सी से भरपूर आंवला, संतरा, मौसमी आदि शामिल करनी चाहिए। इसके साथ ही बकरी का दूध पीने से भी इम्युनिटी बढ़ती है। वहीं मरीज जूस, नारियल पानी भी ले सकते हैं और दिन भर में तकरीबन 4-5 लीटर लिक्विड लेना चाहिए।
क्या हैं डेंगू के लक्षण

डॉक्टर शर्मा कहते हैं कि यदि किसी को अचानक तेज बुखार आए, शरीर के जोड़ों में तेज दर्द, शरीर पर चकत्ते, सिर में दर्द, आंखों के पिछली तरफ दर्द, बुखार के साथ मुंह व नाक में से खून बहना, ब्लडप्रेशर कम होना, उल्टी न रुकने की शिकायत हो, तो पहले दिन ही किसी अच्छे डॉक्टर से जांच करवाएं और जरूरी टेस्ट कराएं। इसके बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि मरीज को डेंगू है या नहीं। इसके अलावा मरीज खुद ही डेंगू बुखार, वायरल बुखार या जोड़ों में दर्द होने पर एसप्रिन या आईब्यूप्रोफेन न लें। ऐसा करने से ब्लीडिंग का खतरा हो सकता है।

Home / Noida / Dengue: ब्लड प्लेटलेट्स कम होने पर घबराएं नहीं, ये लक्षण दिखें तो तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो