20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर शख्स ने डाला तेजाब, इस बात से नाराज था आरोपी

Noida News: नोएडा के सेक्टर 75 स्थित मैक्सवेलस्नो व्हाइट हाउस सोसायटी में एक युवक ने सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी तकरीबन 15 कारों पर तेजाब उडेल दिया।

2 min read
Google source verification
Noida News

गाड़ियों पर तेजाब डालता आरोप रामराज

नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोएडा की सेक्टर-75 स्थित सोसायटी में एक शख्स ने पार्किंग में खड़ी 15 गाड़ियों पर तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया है। पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है। सभी गाड़ियों के मालिकों ने मामले की शिकायत सेक्टर-113 थाने में की है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मैक्सवेलस्नो व्हाइट हाउस सोसायटी का मामला
दरअसल, वियो 1 नोएडा के सेक्टर 75 स्थित मैक्सवेलस्नो व्हाइट हाउस सोसायटी में एक युवक ने सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी तकरीबन 15 कारों पर तेजाब उडेल दिया। जिस वजह से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पेंट और शीशे खराब हो गए। सनकी युवक ने गाड़ियों पर तेजाब फेंकने का फैसला सिर्फ इसलिए लिया क्योंकि उसको सोसाइटी के लोगों ने नौकरी से निकाल दिया था।

भागने की फिराक में था आरोपी
वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने की फिराक में था लेकिन सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी हरदोई का रहने वाला है और उसका नाम रामराज है। पुलिस ने बताया कि रामराज सोसाइटी में कारों की सफाई का काम करता था। सोसाइटी के लोग उसके काम से खुश नहीं थे, जिसकी वजह से कुछ दिन पहले ही सोसाइटी वालों ने उसे नौकरी से निकाल दिया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल
इसी बात से नाराज होकर रामराज ने सोसायटी के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर तेजाब फेंक दिया जिस वजह से लगभग 15 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। आरोपी को सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। नोएडा के थाना 113 कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

इसे भी पढ़ें: अब आप अपने Aadhar Card में फ्री में कर सकते हैं बदलाव, जानें कैसे ?