8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता का हाल जानकर लौटे दंपति, यह देख रह गए दंग आैर फिर…

घर बंद कर बीमार पिता को देखने गए थे दंपति

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jun 01, 2018

noida news

पिता का हाल जानकर लौटे दंपति, यह देख रह गए दंग आैर फिर...

नोएडा।हार्इटेक सिटी नोएडा के सेक्टर- 11 में रहने वाले दंपति गुरुवार को अपने बीमार पिता को देखने गये थे। कुछ देर वहां रुकने के बाद वह घर लौटे तो यह हाल देखकर दंग रह गये। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस आैर परिजनों को दी। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस पीड़ितों की शिकायत लेकर मामले की जांच में जुट गर्इ। वहीं महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आसपास घरों आैर मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें-दिव्यांग युवती के साथ आॅटो ड्राइवर ने किया एेसा घिनौना काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर का मिला एेसा हाल तो

दरअसल सेक्टर-11 के एच ब्लाॅक में महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ रहते है। महेंद्र सिंह स्कूल संचालक है। गुरुवार दोपहर महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ सेक्टर- 56 स्थित अपने बीमार पिता को देखने गए थे। जब वे वापस लौटे तो तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने घर में रखी चार अलमारी तोड़ दी थी। अलमारी में करीब आठ लाख रुपये के गहने रखे थे। इसके अलावा घर में पांच लाख रुपये नकदी भी थी। सोमवार को ही बैंक से स्कूल में काम कराने के लिए रुपये निकालकर लाए थे। चोर लाखों रुपये के गहने आैर पांच लाख की नगदी चोरी कर फरार हो गये।

यह भी पढ़ें-पिता बेटी संग करता था... मां ने लड़की को भेजा मायके

स्कूल संचालक है पीड़ित उसी के लिए आए थे रुपये

पुलिस पूछताछ में पीड़ित महेंद्र सिंह ने बताया कि उनका दिल्ली में स्कूल है। स्कूल में काम कराने के लिए ही वह पांच लाख रुपये सोमवार को बैंक से निकालकर लाए थे। ये रुपये भी उनकी अलमारी में रखे थे। जिन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। अब पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर- २४ पुलिस तहरीर के आधार चोरी का मुकद्दमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। पुलिस पीड़ित के घर पर काम करने वाले नौकर और कुछ दिन पहले घर पर कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मजदूरों से भी इस बारे में पुलिस पूछताछ करेगी। जल्द से जल्द आरोपियाें का पता लगाकर कार्रवार्इ की जाएगी।