9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखलाक हत्याकांड के आरोपी को चुनाव लड़ाने की घोषणा करने वाले अमित जानी ने किया अब ये ऐलान

अखलाक़ की हत्या के आरोप में झूठे फंसाए गए रवि की जेल में पिटाई के बाद मौत होने पर उसकी पत्नी, बेटी, मां परिजन सब बर्बाद हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा। उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सोमवार को कहा कि आज शाम 5 बजे मैं बिसाहड़ा पहुंचूंगा। मदद के नाम पर झूठ बोलकर नेताओं ने रवि की जेल में हुई मौत को भुनाया है। लेकिन 1 पैसे की भी मदद रवि के परिवार को नहीं मिली। भाजपा सांसद महेश शर्मा पर कटाक्ष करते हुए जानी ने कहा कि सांसद जी सपा सरकार में कहते थे कि हमारी सरकार आएगी तो रवि की मौत की सीबीआई जांच होगी। जेलर पर मुकदमा कायम होगा लेकिन सरकार बनते ही सब गायब हैं।

यह भी पढ़ें-सपा के कद्दावर नेता आजम खान का किला ढहाने वाले भाजपा सांसद का इसलिए कटेगा टिकट!

अखलाक़ की हत्या के आरोप में झूठे फंसाए गए रवि की जेल में पिटाई के बाद मौत होने पर उसकी पत्नी, बेटी, मां परिजन सब बर्बाद हो चुके हैं। लेकिन सरकार हिंदुत्व और गौरक्षा का ढोंग करती फिर रही है। शहीद रवि के परिजनों को आर्थिक मदद करने, रवि को श्रद्धांजलि देने, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के नोएडा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हरिओम सिसौदिया को जिम्मेदारी सौंपने और रवि के इंसाफ के लिए जेलर की गिरफ्तारी और सीबीआई की जांच की मांग तक आंदोलन चलाने की चर्चा को लेकर मैं आज बिसाहड़ा पहुंचूंगा।

यह भी पढ़ें-लखनऊ हत्याकांड: जब इसी तरह बेगुनाह छात्रा की पुलिस ने कर दी थी हत्या तो अटल बिहारी वाजपेयी ने दिए थे ये आदेश

जानी ने कहा कि अखलाक की हत्या, हत्या है तो रवि की हत्या क्या है? महेश शर्मा जी ने जो 3 लाख का चेक दिया था रवि के परिवार को वो कैश क्यों नहीं हुआ ? सपा सरकार पे जेलर को संरक्षण देने का आरोप था तो क्या अब भी अखिलेश ही जेलर को जेल भेजने में बाधक है? हाईप्रोफाइल मामले के आरोपी की जेल में पिटाई के बाद हुई मौत की सीबीआई जांच करवाने में भाजपा सरकार को क्या आपत्ति है?

यह भी देखें-विवेक तिवारी की पत्नी ने सीएम योगी से मिलकर जताया विश्वास

अखलाक के परिजनों द्वारा गाय काटने के बाद उनके विरुद्ध अब तक गौहत्या मामले में बड़ी कार्रवाही क्यों नहीं हुई? यदि भाजपा सांसद महेश शर्मा की नजर में रवि निर्दोष नहीं था तो उसके पार्थिव शरीर पर तिरंगा क्यों डाला गया था? यदि वह निर्दोष था तो उसके परिवार को मुआवजे की फूटी कौड़ी अभी तक क्यों नहीं मिली? ये सवाल आपके दिमाग मे कौंधते है तो आप भी मेरे साथ इन सवालों को जानने की कोशिश करें। शाम को 5 बजे बिसाहड़ा जा रहा हूूं कदम से कदम मिलाकर मेरे साथ चलें।