18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ती महंगार्इ के बीच इस शहर के लोग सड़क पर फेंक रहे सब्जी, जानिए क्यों

इस बात से नाराज होकर उठाया ये कदम

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

May 28, 2018

noida news

बढ़ती महंगार्इ के बीच इस शहर के लोग सड़क पर फेंक रहे सब्जी, जानिए क्यों

नोएडा।एक तरफ लोग बढ़ती महंगार्इ से लोग परेशान है।वहीं हार्इटेक शहर नोएडा में व्यापारियों ने सड़क पर टमाटर से लेकर अन्य सब्जियां फेंक दी।जिसके बाद उन्होंने जाम लगा दिया।व्यापारियों ने इस तरह कर अपने गुस्से को जताया आैर प्रदर्शन किया।इसकी वजह व्यापारियों ने लाइसेंस को लेकर हो रही धांधली बताया।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को शांत कराकर सड़क से हटाया।साथ ही उनकी शिकायत पर कार्रवार्इ का अाश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें-कैराना उपचुनाव Live: भाजपा के इस मंत्री ने कर दिया अब यह दावा, विपक्ष में मची खलबली

इस लिए सड़क पर फेंक दी लाखों रुपये की सब्जी

दिल्ली से सटे नोएडा में फेज टू सब्जी मंडी के व्यपारियो ने सब्जियां सड़क पर फेंक कर प्रदर्शन किया। व्यपारियों का आरोप है कि सब्जी मंडी की समिति दुकानों का लाइसेंस देने में धांधली करती है। लाइसेंस लेने के लिए व्यपारियो को तय फीस से कहीं ज्यादा पैसे देने पड़ते है। यही वजह है कि आज भी सब्जी की दुकाने मंडी के अंदर नहीं बल्कि मंडी के बाहर सड़क पर लगती है। हालांकि कुछ व्यापारी इंसाफ पाने के लिए कोर्ट भी चले गए है। इस को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है।

यह भी पढ़ें-कैराना से सिर्फ 70 किलोमीटर दूर इस जगह पीएम मोदी करने पहुंचे थे जनसभा, विपक्ष इस बात से हो गया नाराज

सड़क पर सब्जी बखेरकर एेसे किया प्रदर्शन

सड़कों पर बिखरे टमाटर पर लेटकर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने मंडी समिति के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए है।उनकी आरोप है कि मामला कोर्ट में होने के बाद भी मंडी समिति के अध्यक्ष ने नियमों को ताख पर रख कर दुकानों का लाइसेंस दे दिया। व्यापारियों का यह आरोप भी है कि नई दुकानों का अलॉटमेंट करने में भारी गड़बड़ी की जा रही है।उन्हीं लोगों को मौका दिया जा रहा है। जो इसके काबिल नहीं है। ये सब हो रहा व्यपारियों की गुटबाजी के चलते बड़े सब्जी कारोबारियों के गुट ने नियमों को ताख पर रख कर दुकानों का लाइसेन्स आवंटन करा लिया है।जबकि दूसरा ग्रुप छोटे व्यपारियों का है। जिनके पास दुकान चलाने का लाइसेंस है। पर उनको सड़क पर दुकान लगानी पड़ रही है।