18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today’s Weather: NCR समेत यूपी के इन जिलों में आज ऐसा रहेगा मौसम, अगले दो दिन होगी भारी बारिश

मुख्य बातें लोगों को उमस से मिलेगी राहत, बारिश के आसार अगले दो दिनों तक बारिश से तापमान में आएगी गिरावट

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Sep 04, 2019

badal_1.jpg

नोएडा। महीने के शुरुआत से ही बढ़ती उमस और पसीने छुड़ाने वाली गर्मी से लोग बेहाल है। मौसम विभाग की माने तो एनसीआर में लोगों को बुधवार को इससे कुछ राहत मिल सकती है। इसकी वजह तापमान में कुछ गिरावट आने के साथ ही ठंडी हवा चलती रहेगी। हालांकि नोएडा, गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में बुधवार को बारिश के कोई आसार नहीं है। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने से लोग राहत की सांस ले सकेंगे।


बुधवार को नोएडा समेत एनसीआर से सटे वेस्ट यूपी के जिले गाजियाबाद, बागपत, मेरठ का न्यूनतम तापमान आज 27 डिग्री रहेगा। जबकि अधिकतम 32 डिग्री तक जाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली से सटे क्षेत्रों में अगले दो दिन बारिश होने की संभावना है। यहां तेज वहा के साथ बारिश और बूंदाबांदी का दौर भी चलता रहेगा। वहीं लोगों महीने के पहले सप्ताह गर्मी का प्रकोप नहीं झेलना पड़ेगा। इसकी वजह बारिश और तेज हवाओं से मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगस्त माह में एनसीआर में बहुत ही कम बारिश होने के चलते लोगों को अधिक तापमान और तेज गर्मी को सहना पड़ा। इसकी वजह दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में पिछले तीन माह में मॉनसूनी मौसम में करीब 30 प्रतिशत कम बारिश हुई। वहीं सितंबर माह के पहले हफ्ते से ही मौसम एनसीआर पर मेहरबान है। मौसम खुशनुमा होने के साथ ही हवा और बारिश की संभावना बनी हुई है।