18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather: मौसम में बदलाव, नोएडा-गाजियाबाद में हुई झमाझम बारिश, कल तूफान और ओले पड़ने की चेतावनी

Weather Forecast Update: पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश हुई है। कल के लिए भी बारिश का अनुमान है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rain Alert In UP

बारिश होने से नोएडा-गाजियाबाद में लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

Weather Forecast Update: गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, नोएडा और एनसीआर में सोमवार शाम को बारिश हुई है। देर शाम हुई बारिश से एनसीआर और पश्चिम यूपी के मौसम में बदलाव आया है। इलाके का तापमान नीचे आ गया है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पश्चिमी यूपी के साथ-साथ दिल्ली में भी बारिश हुई है। बारिश का सिलसिला कल मंगलवार को भी जारी रह सकता है।

कल के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पश्चिमी यूपी के इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने का अनुमान जाहिर किया है। मौसम विभाग ने बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Weather: बारिश और ओलों के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी, मौसम विभाग ने कहा- घर पर रहें

इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान जताते हुए सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोड़ा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी में येलो अलर्ट जारी किया है।