18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: नोएडा-एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश से बढ़ेगी ठंड

Weather Update: दिसंबर में अब रात को कंपकपाने वाली ठंड शुरू हो गई है, अब हर रोज ठंड सताएगी। मौसम विज्ञानियों की माने तो रात का तापमान 19 दिसंबर तक छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावनाएं है।

less than 1 minute read
Google source verification
cold_new_ncr.jpg

weather update भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार-शुक्रवार को बहुत हल्की बारिश या बूंदा बांदी के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 डिग्री सेल्सियस और 9 डिग्री तक रहने की संभावना है। 19 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक होने संभावना है। वहीं अगले कुछ दिनों में शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरने की संभावना है। गुरुवार सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : 383 दिन बाद राकेश टिकैत की हुई घर वापसी, दोहराई चुनाव नहीं लड़ने की बात

ठंड से सावधान रहने की जरुरत

दिसंबर में अब रात को कंपकपाने वाली ठंड शुरू हो गई है, अब हर रोज ठंड सताएगी। मौसम विज्ञानियों की माने तो रात का तापमान 19 दिसंबर तक छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावनाएं है। ठंड से सावधान रहने की जरूरत है। मौसम में गलन बढ़ने से ठिठुरन बढ़ेगी।

गर्म कपड़ों का गर्म हुआ बाजार

ठंड के बढ़ने से गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म होने लगा है। शहर के साथ देहात क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के बाजार सजने लगे है। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने जर्सी, स्वेटर, जैकेट आदि की खरीदारी की। वहीं रजाई-गद्दे और कंबल के साथ हीटर ब्लोआर की खूब खरीदारी हो रही है।

इस बीच, नोएडा-एनसीआर की वायु गुणवत्ता सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) द्वारा सुबह 9.30 बजे 337 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) दर्ज करने के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में आ गई। गुरुवार सुबह 9.30 बजे हवा में पीएम10 और पीएम2.5 प्रदूषकों का स्तर खराब और बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : प्रदूषण फैलाना बिल्डर को पड़ा महंगा, प्राधिकरण ने लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना