31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से भागी दो मुस्लिम बहनें एक महीने बाद लौटीं घर तो बताई हैरान कर देने वाली बात

12वीं पास करने के बाद घर छोड़ कर भागी दो बहनें परिजनों ने लापता होने का दर्ज कराया मुकदमा थाने पहुंच कर बताया, किराए का कमरा लेकर रह रही हैं

2 min read
Google source verification
demo pic

घर से भागी दो मुस्लिम बहने एक महीने बाद लौंटी घर तो बताई हैरान कर देने वाली बात

नोएडा। कहते हैं जब एक घर की महिला शिक्षित होती है तो समझों उसका पूरा घर शिक्षित हैं, लेकिन नोएडा जैसे हाइटेक शहर का एक ऐसा मामले सामने आया है। जहां, बेटियों की शिक्षा में जब परिवार बाधक बन कर खड़ा हो गया तो उन्होंने उस बाधा को तोड़ने का फैसला कर लिया। दो मुस्लिम बहनों ( muslim sister ) ने अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए ऐसा कदम उठाया जिसे सुनने के बाद हर आप हैरान रह जाएंगे।

मामला नोएडा सेक्टर 22 का है, जहां दो बहनें 12वीं पास करने के बाद पढ़ना चाहती थीं। लेकिन जब परिवार ने विरोध किया तो उन्होंने पढ़ाई जारी रखने के लिए अपना घर ही छोड़ दिया। दरअसल पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी कि 18 जून को जो लड़कियां लापता हो गई। पुलिस ने जांच के बाद दोनों लड़कियों को गाजियाबाद से थाने लेकर पहुंची और जहां दोनों बहनों ने जो भी बताया उससे पुलिस भी हाैरान-परेशान हो गई।

ये भी पढ़ें : आजम खान के बेटे समेत 400 लोगों पर दर्ज हुई FIR तो अब्दुल्ला आजम ने दे दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

दोनों बहनों ने बताया कि माम-फूफी की बहनें हैं। सेक्टर 116 में अपने परिवार के साथ रहती हैं। लेकिन 18 जून को युवती अपने मामा के घर गई वहीं से दोनों बहनों ने घर छोड़ दिया। दोनों आगे की पढ़ाई करके जॉब करना चाहती हैं। लेकिन परिवार वाले शादी करके उन्हें विदा करना चाहते थे। इसलिए गाजियाबाद जाकर उन्होंने एक कमरा लिया और एक मल्टीनेशनल रेस्तरां में नौकरी करने लगी। वो पैसे जमा कर कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहती थीं।

दोनों लड़कियों के थाने पहुंचने के बाद जांच अधिकारी धनंजय सिंह ने उनके परिजनों को सूचना दी। लेकिन जब परिजन अपने बेटियों को लेने पहुंचे तो उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। युवती ने पुलिस स्टेशन छोड़ने से इनकार कर दिया और रोने लगी। उसने कहा वह वापस नहीं जाना चाहती। वे उसे पढ़ाई बंद करने के लिए मजबूर करेंगे और काम भी नहीं करने देंगे।

ये भी पढ़ें : Rampur: दरोगा ने की Anti Romeo Squad की महिला सिपाही से छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट

हालाकि युवती की मां और माम ने घर लौटने के बारे में समझाने की कोशिश की। लेकिन उसने साफ कह दिया कि वह अपने घर नहीं बल्कि किराए के अपने कमरे में वापस जाना चाहती हूं और गाजियाबाद में काम करना जारी रखूंगी। वो एक ही बात कह रही थी कि परिवार वाले काम नहीं करने देंगे। मां-बेटी के बीच काफी देर तक बहस चली। परिवार वालों ने कहा कि जैसे ही आर्थिक स्थिति ठीक होगी वे उसे पढ़ाएंगे। लेकिन युवती ने कहा कि पैसे की बात नहीं है यहां सोच की बात है।

आपको बता दें कि युवती के पिता सेक्टर 22 के पास जूस स्टाल के मालिक हैं काफी विवाद के बाद उन्होंने फैसला किया कि लड़कियों को पढ़ाई की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वे घर से भागे हैं उससे हम खुश नहीं हैं और कोई भी पिता नहीं चाहता कि उसकी इकलौती बेटी दुखी हो। अगर वे अध्ययन करना चाहते हैं, तो हम उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद करेंगे, जो भी हो सकता है आओ। हम बस उन्हें घर वापस आना चाहते हैं। हालकि पुलिस ने कहा कि दोनों लड़किया कोर्ट में पेश होंगी उसके बाद ही कोई फैसला होगा। क्योंकि दोनों बालिग हैं और अगर वो अलग रहना चाहती हैं तो रह सकती हैं। लेकिन कोर्ट में पेशी के बाद वो दोनों घर चली गईं।

ये भी पढ़ें : Police Encounter: कुख्यात सांडू को छुड़ाने का सौदा जिंदगी की आखिरी डील साबित हुर्इ इस इनामी बदमाश की