मुजफ्फरनगर।नाबालिग से रेप के मामले में जोधपुर की अदालत ने आसाराम समेत 3 लोगों को दोषी माना है। इस मामले में कोर्ट के फैसले का जितना इंतजार पीड़ित युवती के परिजनों को था।उससे भी ज्यादा इंतजार मुजफ्फरनगर के रहने वाले नरेश गुप्ता, उनकी पुत्र वधू को भी था।लेकिन इस परिवार ने अब भी चैन की सांस नहीं ली है।मृतक गवाह के पिता का कहना है कि उनके बेटे के हत्यारों को अभी तक सजा नहीं मिली है। उनके बेटे की आत्मा को शांति तब मिलेगी। जब कोर्ट उसके कातिलों को सजा देगा। आपको बता दें, कि 11 जनवरी 2015 को नरेश गुप्ता के गवाह बेटे की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी।