
नई दिल्ली। अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन में ज्यादा से ज्यादा वीडियो और इमेज स्टोर हों और मैमोरी फिर भी खत्म न हो तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
ह्वुई के नए बजट फोन हॉनर हॉली में 17 जीबी का अविश्वसनीय मैमोरी स्टोरेज है। इसमें 16 जीबी परमानेंट और 1 जीबी रैम मेमोरी होगी। फोन के फीचर जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
खास फीचर्स
-कर्वड बैक
-बॉडी से बड़ा स्क्रीन 68 प्रतिशत
-बैक में हाई ग्लॉस कोटिंग
क्यों खरीदें
-6999 की कम कीमत
-17 जीबी का अविश्वसनीय मैमोरी स्टोरेज
-5 इंच का बड़ा आपीएस स्क्रीन
-ज्यादा बैटरी लाइफ व 30 प्रतिशत ज्यादा पॉवर सेविंग
-तेज 1.3 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर
स्पेसिफिकेशन
टाइप डयूल सिम
ज्यादा मैमोरी 16 जीबी
बड़ा डिस्प्ले 5 इंच एचडी आईपीएस स्क्रीन
तेज लेटेस्ट प्रोसेसर 1.3 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर
रैम 1जीबी
लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड 4.4 किटकेट विद इमोशन यूआई स्किन
कैमरा रियर 8 एमपी फ्रंट 2 एमपी
कनेक्टिविटी 3जी, वाईफाई, वाईफाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ4.0 और जीपीएस
लॉन्ग लाइफ बैटरी 2 हजार एमएएच
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
