बॉलीवुड

आउट हुआ काजोल की शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ का फर्स्ट लुक, फैंस ने बताया दमदार

शॉर्ट मूवी में दिखाई देंगी काजोल फिल्म नाम 'देवी' काजोल और अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी पहुंची 100 करोड़ के क्लब में

2 min read
Jan 16, 2020
'Devi' kajol short movie

नई दिल्ली। लंबे समय के बाद फिल्म 'तान्हाजी' (Tanhaji) से वापसी करने वाली एक्ट्रेस काजोल (Kajol) जल्द ही शॉर्ट फिल्म में भी नज़र आने वाली है। काजोल जल्द ही आपको शॉर्ट फिल्म 'देवी' (Devi) में दिखाई दी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। इस फिल्म में आपको काजोल संग नेहा धूपिया (Neha Dupia), श्रुति हासन (Shruti Haasan), नीना कुलकर्नी (Neena Kulkarni), सांध्या मात्रे, रामा जोशी और शिवांगी रघुवंशी जैसे बड़े सितारे भी दिखाई देगें।

इस फिल्म की सबसे बड़ी बात तो ये है कि फिल्म केवल दो दिनों में ही शूट हुई है। फिल्म को लिखा और निर्देशित प्रियंका बनर्जी (Priyanka Banerjee) ने किया है। फिल्म की अगर बात करें तो ये 9 महिलाओं की कहानी है जो मिलकर एक छोटे-से कमरे में रहती हैं। ये सभी अपनी जिंदगी में कोई न कोई दुख झेल रही होती हैं। और उन्हें ऐसे में अपने स्पेस को शेयर करना पड़ता है और अपनी कहानी को ऐसे देश के सामने रखना है जो दर्द और ट्रेजेडी को साधारण बात समझने लगा है।

आपको बता दें कि काजोल की फिल्म ‘तानाजी’ (Tanhaji), बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और ये 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो चुकी है। इस फिल्म में भी काजोल ने अजय देवगन (Ajay Devgan ) की पत्नी का किरदार निभाया था।

Published on:
16 Jan 2020 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर