
लंदन। एक प्रसिद्ध अमरीकी कंपनी को अपनी बनाई स्कर्ट का अश्लील विज्ञापन देने के कारण भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। यहां तक कि इन विज्ञापनों को "अंडरएज पोर्न" बताया जा रहा है।
अमरीकन एपेरल नामक इस फैशन कंपनी ने अपनी "बैक टू स्कूल सीरिज" वाले स्कर्ट के विज्ञापन के लिए अधनंगी मॉडल्स को स्कूल गर्ल्स की वेशभूषा में दिखाया है।
यह विज्ञापन मंगलवार को जारी किया गया था। इसमें मॉडल्स काफी उत्तेजक अंदाज में पोज देती दिखाई गई हैं।
इस सीरिज के एक विज्ञापन में मिनी स्कर्ट पहने मॉडल को पीछे से दिखाया गया है। वह अपनी टांगों के बल आगे की ओर एक कार में झुकी हुई है।
विज्ञापन में केवल उसका पीछे का हिस्सा दिखाई दे रहा है व अंदर पहना अंडरवियर उसके स्कर्ट में से झांक रहा है।
यह कंपनी "लोलिता" ब्रांड के नाम से एक टॉप भी बना कर बेचती है। मालूम हो कि "लोलिता" असल में व्लादिमीर नाबोकोव का लिखा एक एडल्ट नॉवल है।
नॉवल में एक बूढ़े शख्स और 12 साल की एक लड़की के बीच सेक्सुअल आकर्षण की कहानी है।
अमरीकन एपेरल युवाओं के लिए फैशनेबल कपड़ों का कलेक्शन बेचती है। इसकी वेबसाइट पर दिए विज्ञापनों में मॉडल्स ने छोटी स्कर्ट और लो कट टॉप पहन जमकर बदन की नुमाइश की है।
मजे की बात तो यह है कि इनमें से ज्यादातर कपड़े स्कूल में पहनने लायक नहीं है। राहत की बात यह है कि काफी आलोचना होने के कारण अब इन विज्ञापनों को हटा लिया गया है।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
