
उत्तर प्रदेश में पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) पेपर के लीक होने पर परीक्षा रद्द कर दी गई है।
खबर के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों के 917 केन्द्रों पर यह परीक्षा होनी थी जिसे पेपर लीक होने की अफवाह के बीच रद्द कर दिया गया है। एग्जाम से करीब एक घंटे पहले खबर आई थी कि यूपीपीएससी के पेपर लीक हो चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पेपर की एक कॉपी के बदले परीक्षार्थियों से 5 लाख रुपये लिए गए थे। यूपी के डीजीपी ए.के. जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'एग्जाम कैंसल कर दिया गया है।
जो लोग भी दोषी होंगे, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।' उन्होंने बताया कि पेपर वॉट्सऐप पर डिस्ट्रीब्यूट हो रहा था। उधर, परीक्षा रद्द होनी की खबर से नाराज छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि परीक्षा में 4.45 लाख छात्रों को हिस्सा लेना था।
Published on:
29 Mar 2015 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
