
vandana jain
बेंगलूरू।
भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर बेंगलूरू की महिला फिल्म निर्माता ने
मारपीट का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता वंदना जैन ने अशोक नगर पुलिस स्टेशन में
मिश्रा पर इलेक्ट्रॉनिक केतली से हमला करने और शील भंग करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने इस मामले में अमित मिश्रा को नोटिस भेजकर ए क सप्ताह में उपस्थित होने को
कहा है। इस मामले की एक कॉपी बीसीसीआई को भी भेजी गई है। अगर मिश्रा एक सप्ताह में
पुलिस के सामने उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। वंदना
एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनी है।



Published on:
21 Oct 2015 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
