23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीदेवी के पति पर लगा चुकी है धोखाधड़ी का केस, अब मिश्रा पर आरोप

शिकायतकर्ता वंदना जैन ने "बलविंदर सिंह फेमस हो गया" फिल्म से प्रोड्यूसर के रूप में शुरूआत की। इससे पहले एक्ट्रेस बनने के लिए प्रयास किया

2 min read
Google source verification

image

Shakti Singh

Oct 21, 2015

vandana jain

vandana jain

बेंगलूरू।
भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर बेंगलूरू की महिला फिल्म निर्माता ने
मारपीट का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता वंदना जैन ने अशोक नगर पुलिस स्टेशन में
मिश्रा पर इलेक्ट्रॉनिक केतली से हमला करने और शील भंग करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने इस मामले में अमित मिश्रा को नोटिस भेजकर ए क सप्ताह में उपस्थित होने को
कहा है। इस मामले की एक कॉपी बीसीसीआई को भी भेजी गई है। अगर मिश्रा एक सप्ताह में
पुलिस के सामने उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। वंदना
एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनी है।




वंदना ने अपनी शिकायत में कहाकि वह अमित
मिश्रा को लंबे समय से जानती हैं और जब भी मिश्रा बेंगलूरू जाते थे वे मिलते थे।
प्रत्येक दौरे से पहले मिश्रा बेंगलूरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग के
लिए आते थे। यहां पर वे वंदना के क्रेेसेंट रोड स्थित रेस्ट रूम जाया करते थे।
वंदना ने बताया कि जब मुझे पता चला कि दक्षिण अफ्रीका सीरिज के लिए वह यहां आए हुए
हैं तो मैं रिट्ज कार्लटन होटल गई और उससे बात की। उन्होंने मुझसे न मिलने के लिए
गोलमोल जवाब दिया और गुस्सा जताया। उन्होंने मेरी शील भंग करने की कोशिश की। होटल
के कुछ लोगों ने भी देखा और सीसीटीवी फुटेज में भी यह दर्ज है।



वंदना जैन ने
"बलविंदर सिंह फेमस हो गया" इस फिल्म से प्रोड्यूसर के रूप में शुरूआत की। इससे
पहले कई सालों तक एक्ट्रेस बनने के लिए प्रयास किया लेकिन सफ लता हाथ नहीं लगी।
वंदना की इस फिल्म में गायक शान और मीका सिंह ने भी एक्टिंग की थी। इसके अलावा
वंदना सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में बोनी कपूर के साथ बंगाल वॉरियर्स टीम की सह मालिक
भी रह चुकी है। हालांकि बाद में वंदना इससे अलग हो गई थी। वंदना ने बोनी कपूर पर
जालसाजी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बोनी ने पैसों को लेकर उन्हें अंधेरे
में रखा और दावा किया कि उनका बोनी पर 93 लाख रूपये बकाया है।


मध्यप्रदेश से जुड़ी ताजा खबरों के लिए लॉगइन करेंMP.patrika.com

ये भी पढ़ें

image