यूपी न्यूज

Azamgarh News: डीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा की समाप्त

फर्जी प्रमाण पत्र पर आंगनवाड़ी की नौकरी हथियाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्री की सेवा जिलाधिकारी आजमगढ़ ने समाप्त कर दी है। यह पूरी कार्यवाई जांच के बाद किया गया, जिससे हलचल मच गया है।

less than 1 minute read
Jun 10, 2025
oplus_2

Azamgarh DM News: फर्जी प्रमाण पत्र पर आंगनवाड़ी की नौकरी हथियाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्री की सेवा जिलाधिकारी आजमगढ़ ने समाप्त कर दी है। यह पूरी कार्यवाई जांच के बाद किया गया, जिससे हलचल मच गया है।


जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि तरवां परियोजना के रिक्त आंगनबाड़ी केंद्र रोवापार पर पूजा कुमारी की बी.पी.एल. वरीयता के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर नियुक्ति की गई थी। उनकी नियुक्ति के लिए 01 अप्रैल 2025 को योगदान पत्र जारी किया गया था। हालांकि, नियुक्ति के बाद जितेन्द्र सिंह, निवासी शाहपुर, परगना देवगांव, तहसील लालगंज, ने शिकायत दर्ज की कि पूजा कुमारी ने एक ही माह में दो अलग-अलग आय प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनवाकर नौकरी हासिल की।

शिकायत की जांच सही पाए जाने पर हुआ एक्शन

जांच के दौरान मामला सही पाया गया। जिसके तहत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वितीय ने सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया। क्योंकि नियुक्ति आदेश में स्पष्ट था कि यदि कोई दस्तावेज या सूचना असत्य, फर्जी या कूट रचित पाई जाती है, तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। शासनादेश के प्रावधानों के अनुसार, आय प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पूजा कुमारी को पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया। उनके जवाब के आधार पर और शासनादेश के अनुरूप जिलाधिकारी ने पूजा कुमारी की मानदेय आधारित सेवा समाप्त करने का अनुमोदन कर दिया।

Also Read
View All

अगली खबर