न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के अमेरिकी हास्य कलाकार अजीज अंसारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख दावेदार डोनल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा है, "मेरे माता-पिता मुस्लिम हैं, इसलिए ट्रंप उन्हें निगरानी में रख सकते हैं।" वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि केटलिन जेनर जैसे कुछ सेलेब्रिटीज ने यहां मंगलवार को 'टाइम 100' समारोह में ट्रंप की प्रशंसा की थी, लेकिन अंसारी ने इस बात का संकेत दिया था कि वह मुसलमानों को लेकर ट्रंप के रुख से निराश हैं।