शास्त्री ने शिखर धवन, ईशांत शर्मा और रवीन्द्र जडेजा के प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहाकि ईशांत संपूर्ण तेज गेंदबाज बनने के करीब है। उसे पता है कि अलग अलग हालात में कैसे ढलना है और कब आक्रामक होना है। वह अपने खेल को समझ गया है और तकनीकी तौर पर भी अच्छा है। वह इस समय हमारा सबसे विश्वस्त तेज गेंदबाज है। जडेजा के बारे में शास्त्री ने कहाकि लगातार सभी फॉर्मेट में खेलते रहने के कारण उस पर दबाव आ गया। तीन महीने के ब्रेक से उस पर से दबाव हट गया जो उसके प्रदर्शन में भी नजर आया।