नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि MS धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और एक सीरीज की हार के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठाना सही नहीं है। ठाकुर ने यहां यूनीसेफ और बीसीसीआई की सहभगिता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के क्रिकेट फॉर गुड एंड टीम स्वच्छ अभियान की लॉचिंग कार्यक्रम से इतर कहा, धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2007 का ट्वंटी-20 और 2011 का एकदिवसीय विश्वकप जीता। एक सीरीज हारने के बाद धोनी की कप्तानी पर सवाल उठाना सही नहीं है।
बीसीसीआई सचिव ने कहा, यह चिंता का विषय जरुर है कि हम आस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हारे और इसकी समीक्षा होनी चाहिए। कुल मिलाकर टीम इंडिया मैच नहीं जीती और हमारी गेंदबाजी में कमी देखने को मिली और इसके बारे में टीम प्रबंधन बैठक कर कुछ फैसला लेंगे। उन्होंने कहा, टीम प्रबंधन बैठक कर टीम के कमजोर विभागों की समीक्षा करेगा और कुछ फैसला करेगा। हमारी कोशिश रहेगी कि टीम के कमजोर विभागों के बारे में समीक्षा हो ताकि हमें देश की मेजबानी में होने वाले ट्वंटी-20 विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिले।
टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री के बारे में पूछे गए सवाल पर ठाकुर ने कहा, हर सीरीज से पहले टीम में बदलाव किया जाता है लेकिन कोचों और निदेशकों को ऐसे बार बार नहीं बदला जा सकता। हमने पहले ही कहा है कि रवि शास्त्री ट्वंटी-20 विश्वकप तक टीम के निदेशक बने रहेंगे और वह आगामी मार्च में होने वाले विश्वकप में भी टीम का नेतृत्व करेंगे।