
IPL-9
नई दिल्ली। पानी के संकट के चलते महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट किए गए आईपीएल-9 के मैच अब कानपुर, जयपुर, रायपुर और विशाखापट्टन में खेले जा सकते हैं और फाइनल बेंगलुरु में हो सकता है। आईपीएल के चैयरमेन राजीव शुक्ला ने ये जानकारी दी।
दिल्ली में शुक्रवार को हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और फ्रैंचाइजी की मीटिंग में रायपुर, जयपुर, कानपुर और विशाखापट्टनम शहरों के विकल्प रखे गए जिनमें पुणे फ्रैंचाइजी ने विशाखापट्टनम में खेलने में रुचि दिखाई। मुंबई कहां खेलेगा इसका जवाब वह 17 अप्रैल को देगा। बैठक में आईपीएल को फाइनल और क्वॉलिफायर-1 मुकाबला बेंगलूरु मे कराने का प्रस्ताव रखा गया जबकि क्वॉलिफायर-2 और एलिमिनेटर कोलकाता में कराने का प्रस्ताव रखा है
यह संकट तब पैदा हुआ जब दोनों फ्रेंचाइजी द्वारा मुख्यमंत्री सूखा राहत कोष में पांच पांच करोड़ रुपये देने की पेशकश के बावजूद अदालत ने 30 अप्रैल के बाद के आईपीएल मैच महाराष्ट्र से स्थानांतरित करने के आदेश दिये। महाराष्ट्र में सूखे की समस्या के कारण बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र में होने वाले आईपीएल मैचों को कहीं और कराने के लिए कहा था।
जयपुर के आईपीएल वेन्यू के बारे में बात करते हुए शुक्ला ने कहा, राजस्थान क्रिकेट संघ को गुटबाजी के कारण प्रतिबंधित किया गया है लेकिन यह वेन्यू आईपीएल मैचों के लिये उपलब्ध है क्योंकि इसकी मेजबानी की पेशकश राज्य सरकार ने की है। उन्होंने कहा, यह प्रस्ताव सरकार की ओर से आया है और वे खेल परिषद के प्रमुख हैं। स्टेडियम सरकार का है लिहाजा जो भी होगा, सरकार के मार्फत होगा। ये सिर्फ प्रस्ताव हैं जो संचालन परिषद के सामने रखे जायेंगे।
बीसीसीआई ने बुधवार को अदालत के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि टूर्नामेंट के बीच में मैचों को स्थानांतरित करना संभव नहीं होगा। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि उन्हें खुशी है कि महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों के लोगों की संवेदनाओं को ध्यान में रखा गया है।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा था कि यह लीग को लेकर नकारात्मकता फैलाने का प्रयास है। उन्होंने कहा, हम पेयजल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हमने कहा था कि हम सीवेज के पानी का इस्तेमाल करेंगे जिसे साफ किया गया है। कितने फाइव स्टार होटलों ने अपने स्वीमिंग पूल बंद किये हैं। क्या लोगों ने अपने लॉन में पानी देना बंद कर दिया है।
Published on:
15 Apr 2016 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
