19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये बेकिंग एप्स हैं एकदम मुफ्त, घर पर बनाइए टेस्टी कुकीज और केक्स

कुकीज केक्स कुछ बाजार से लाने की जरूरत नहीं, इन बेकिंग एप्स की मदद से आसानी से बनाइए टेस्टी बेक फूड...

2 min read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Mar 10, 2016


कुकीज केक्स कुछ बाजार से लाने की जरूरत नहीं, इन बेकिंग एप्स की मदद से आसानी से बनाइए टेस्टी बेक फूड...


खेल-खेल में जानिए मेकअप के लेटेस्ट ट्रेंड्स, ये एप चुटकियों में देंगे आपको संवार

एक से बढ़कर एक रेसिपी एप्स, खाने के साथ परोसें प्रेम की मिठास


कुकीज, केक्स और दूसरी बेक्ड चीजें किसे पसंद नहीं आतीं, लेकिन सबसे बड़ी मुसीबत है बेकिंग, जिसमें कुछ न कुछ गड़बड़ हो ही जाती है। अगर आप भी घर में पाई, केक्स, ब्रेड, कुकीज बनाना चाहती हैं तो इस काम में मदद करेगा आपका स्मार्ट फोन। बस, कुछ बेकिंग एप्स डाउनलोड कर लें...


परफेक्ट बेक

यह एक फ्री बेकिंग एप्प है, जो हर चीज को नापने में मदद करता है और जब आप मिक्सिंग, बेकिंग और कूलिंग कर चुकी होती हैं तो आपको अलर्ट भी करता है। इस एप्प में प्रोफेशनल शेफ्स की बनाई और चखी हुई ढेरों रेसिपीज हैं। जब आपको पैसे कम खर्च करने हों और आपकी रसोई में कुछ ही चीजें हों तो आप पेंट्री फीचर्स इस्तेमाल कर सकती हैं और देख सकती हैं कि अपनी रसोई में उपलब्ध चीजों से आप क्या बना सकती हैं।




चॉकलेट रेसिपीज

चॉकलेट के दीवानों के लिए है यह एप्प। इस एप्प से आप चॉकलेट डेजर्ट बनाना सीख सकती हैं और अपने परिवार में मौजूद चॉकलेट के पीछे पागल शख्स की इच्छा पूरी कर सकती हैं। हालांकि इसमें बहुत ज्यादा रेसिपी नहीं हैं, फिर भी आप इसे ट्राई कर सकती हैं।




कपकेक्स

कपकेक्स के शौैकीनों के लिए खास है यह मुफ्त एप्प। इसमें छोटे बच्चों के लिए कपकेक्स लेकर खास मौकों जैसे शादी और बर्थडे पर बनाने के लिए भी 170 से भी ज्यादा कपकेक्स की रेसिपीज हैं। इस एप्प से दो मोड में बेक कर सकती हैं, पहला फुल रेसिपी मोड और दूसरा स्टेप बाय स्टेप मोड। इसमें नौैसखियों और एक्सपर्ट, दोनों के लिए अलग-अलग फीचर्स हैं। इसलिए आपको भले ही बनाना न आता हो, तब भी आप आसानी से बना सकती हैं।


ऑल ब्रेड रेसिपीज

इस एप्प में आपको बनाना ब्रेड्स, ब्रेकफास्ट ब्रेड्स, क्रिसमस ब्रेड्स, थैंक्सगिविंग ब्रेड, ईस्टर ब्रेड, मंकी ब्रेड, फ्रूट ब्रेड, पंपकिन ब्रेड, क्विक ब्रेड, कॉर्न ब्रेड और जुकीनी ब्रेड की रेसिपी मिलेंगी। इस एप्प में बिस्कुट, मफिन्स, बन्स, डोनट्स और रोल्स की खूब सारी रेसिपीज हैं। यह एप्प भी एकदम मुफ्त है।




पेस्ट्री शेफ

यह मुफ्त एप्प अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच और आसान सी चाइनीज भाषा में उपलब्ध है। इस एप्प में पेस्ट्री की ऐसी ढेर सारी रेसिपीज हैं, जिन्हें पूरी दुनिया के शेफ बना चुके हैं। इस एप्प में शानदार फोटो, साफ-सुथरे निर्देश, शेफ टिप्स और अलग-अलग टेक्नीक्स हैं। इसकी डिजाइन भी शानदार है।