लॉस एंजेलिस। फिल्मकार जेम्स कैमरून कहते हैं कि फिल्म 'अवतार' का सीक्वल पारिवारिक कहानी पर बनेगा, जिसमें इंसानों के संघर्ष को दिखाया जाएगा। वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' को कैमरून ने बताया, "कहानी के सीक्वल में जेक (सैम वर्थिगटन) और नैतिरी (जो सल्डाना) व उनके बच्चों को दिखाया गया है। यह पारिवारिक गाथा से अधिक इंसान के संघर्ष के बारे में है।" कैमरून ने वादा किया कि दूसरी फिल्म 2018 के क्रिसमस तक आ जाएगी, क्योंकि वह बाद में किस्तों में फिल्म को लंबे अंतराल पर रिलीज नहीं करना चाहते।