बेंगलुरु। वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों में लगी टीम को रवाना होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर सोमवार को नेशनल कैंप में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। चोट कितनी गंभीर है, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। दअरसल बेंगलुरु में जारी प्रैक्टिस कैम्प के आखिरी दिन मोहम्मद शमी की बॉल अश्विन के हाथ में लगी है। सोमवार को वह बॉल लगने के बाद नेट्स पर लौटकर नहीं आए।
नेट्स पर चोट की वजह से नहीं की गेंदबाजी
अश्विन के दाहिने हाथ पर शमी की बॉल लगी है। अश्विन इसी हाथ से गेंदबाजी करते हैं। वेस्टइंडीज टूर के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल सिर्फ दो स्पिनरों में अश्विन शामिल हैं, दूसरे स्पिनर की भूमिका लेग स्पिनर अमित मिश्रा निभाएंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर तीसरे स्पिनर की जिम्मेदारी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा निभाएंगे। अश्विन की चोट अगर गंभीर रहती है, तो उनका वेस्टइंडीज में शुरूआती मैचों में खेलना मुनासिब नहीं होगा, ऐसे में पूरी जिम्मेदारी लेग स्पिनर मिश्रा पर आ जाएगी। अश्विन ने 32 टेस्ट मैच खेलकर अब तक 176 विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने अपना पदार्पण वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ ही किया था, जिसमें उन्होंने नौ विकेट लिए थे।