
जयपुर। अगर आप अपने घर के फर्नीचर को बदलना चाहते हैं और सोच रहे हैं लैदर फर्नीचर खरीदने के बारे में तो आपको ध्यान रखना होगा कुछ खास बातों के बारे में।-
1. ग्रेड- सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आप जो फर्नीचर लेने जा रहे है उसकी ग्रेड क्या है। खरीदनें से पहले ये जान लें कि इसकी कीमत क्या है। ये किस तरह के लैदर से बनां है।
2. फिनिश- दूसरी और खास बात ये है कि आपको ये जान लेना चाहिए कि फर्नीचर की फिनिशिंग कैसी है। ये अच्छि तरह से बनाया गया है या नहीं। कहीं कोई अनफिनिश टच तो नहीं रह गया जो आपको बाद परेशान कर सकता है।
3. टेक्चर - अगर आप चेंज चाहते हैं और लैदर फर्नीचर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले ये जरूर देख लें कि क्या ये आपके घर के इंटीरियर से मैच हो रहा है या नहीं।
सबसे अहम बात ये जरूर जान ले कि इसकी बनावट किस तरह की है। कहीं इसे ले जाने और आपके घर तक पहुचाने में दिक्कत तो नहीं आएगी। साथ ही ये भी देख ले कि जीस कमरे के लिए आप ये फर्नीचर खरीद रहे हैं ये वहां फिट होगा या नहीं।
4. कलर - एक और खास बात ये ध्यान देने वाली है कि ये जरूर देख ले कि जो फर्नीचर आप ले रहे हैं उसका कलर क्या है। वैसे तो लैदर फर्नीचर में ऑप्शन कम होते हैं फिर भी ये जरूर देख ले कि ये ऑप्शन आपको सूट करते हैं या नहीं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
