हरिद्वार। उत्तराखंड में रेसलर ग्रेट खली के रेसलिंग शो में आए कनाडा के रेसलर ब्रॉडी स्टील और अन्य रेसलरों का मामला अब अदालत में पहुंच गया है। दिलीप सिंह राणा उर्फ खली के मुकाबले से पहले कनाडाई रेसलर ब्रॉडी स्टील द्वारा देहरादून में भारतीयों पर अपमानजनक टिप्पणी से नाराज विपक्ष ने उसके खिलाफ मुकदमा दायर करने की मांग की थी। कल हरिद्वार की अदालत में द ग्रेट खली और ब्राडी स्टील पर मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें:क्या पहले से फिक्स थी द ग्रेट खली की 'खली रिटर्न्स फाइट'!मुकदमा दर्ज करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदौरिया के अनुसार अदालत ने उनकी अपील को स्वीकार करते हुए इसी महीने उनके बयान दर्ज करने की स्वीकृति दी। भदौरिया के अनुसार ब्राडी ने देहरादून में खून का बदला खून और भारतीयों को काले दिलवाले कह कर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तथा देश का माहौल खराब करने का प्रयास किया है।